- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- खराड़ी में मनपा ने बड़े पैमाने पर...
Pune City News: खराड़ी में मनपा ने बड़े पैमाने पर हटाए अतिक्रमण

By - Bhaskar Hindi |30 Oct 2025 4:52 PM IST
खराड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की
भास्कर न्यूज, पुणे। महापालिका ने बुधवार को खराड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। इसमें चंदननगर क्षेत्र की पुरानी मुंढवा रोड से संघर्ष चौक तक की गोविंदसागर सोसाइटी की खाऊ गली में होटल, किराना स्टोर/स्नैक्स सेंटर जैसे अनधिकृत निर्माणों को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई में लगभग 17,500 वर्ग फीट क्षेत्र में फैले अवैध निर्माणों को हटाया गया।
कार्रवाई निर्माण विकास विभाग जोन-एक के कार्यकारी अभियंता सुरेश साखले, उपअभियंता विवेक डुब्बेवार, कनिष्ठ अभियंता उमेश गोड़गे और ड्राफ्ट्समैन योगेश गुरव के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई के बाद नागरिकों को अफसरों ने चेतावनी दी है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न करें वरना कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   30 Oct 2025 4:52 PM IST
Next Story












