Pune News: मंजूरी के फेर में अटका तलेगांव-वड़गांव रोड चौड़ीकरण

मंजूरी के फेर में अटका तलेगांव-वड़गांव रोड चौड़ीकरण

    भास्कर न्यूज, पिंपरी-चिंचवड़। औद्योगिक और शहरी विकास की रफ्तार पकड़ चुके तलेगांव और वड़गांव के बीच की संकरी सड़क दोनों शहरों के लिए बड़ी परेशानी बन चुकी है। तलेगांव दाभाड़े नगर परिषद की प्रशासनिक मंजूरी के इंतजार में सड़क चौड़ीकरण महीनों से अटका है। प्रशासन ने इसके लिए 1.18 करोड़ रुपए की योजना बनाई है, मगर उसे मंजूरी का इंतजार है। इधर, सड़क चौड़ी नहीं होने से नागरिक ट्रैफिक जाम की सजा भुगत रहे हैं। शाम के समय सड़क पर भारी वाहन, डंपर और टैंकरों की आवाजाही से जाम लगना आम बात है। वाहनों को आगे-पीछे करने की कोशिश में कई बार विवाद की नौबत भी आ जाती है।

    करीब 110 मीटर लंबी और सात-आठ फीट चौड़ी यह सड़क तलेगांव और वड़गांव शहरों को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है। यातायात के दबाव और बढ़ते औद्योगिकीकरण के बीच इस रास्ते पर रोजाना सैकड़ों वाहन, स्कूल के विद्यार्थी, अस्पताल कर्मचारी और एमआईडीसी के श्रमिक गुजरते हैं। संकरी और ढलानदार सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा रहे हैं। तलेगांव में पैसाफंड कांच फैक्ट्री के सामने वड़गांव सीमा में विशाल लॉन्स की ओर जाने वाली सड़क दोनों तरफ से बन चुकी है और उस पर यातायात भी शुरू हो गया है। जबकि, कनेक्टिंग रोड का चौड़ीकरण अटका हुआ है।

    उसी प्रकार से वड़गांव नगर परिषद की सीमा में डामरीकरण पूरा हो चुका है। तलेगांव दाभाड़े नगर परिषद की सीमा में भी चाकण रोड से अंदर तक हाल ही में डामरीकरण पूरा हुआ है। मुंबई-पुणे महामार्ग पर वड़गांव फाटा स्थित धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज चौक के यातायात जाम से बचते हुए तलेगांव दाभाड़े से एमआईडीसी और वड़गांव मावल की ओर जाने के लिए यह सड़क सुविधाजनक और छोटा रास्ता है। विद्यार्थी, अस्पताल के कर्मचारी, एमआईडीसी के श्रमिक और हजारों स्थानीय नागरिक भी इस सड़क का उपयोग करते हैं। हालांकि, वड़गांव की ओर जाते समय गंगा सोसाइटी के आगे सड़क बहुत संकरी है।

    10 फीट चौड़ाई भी नहीं

    मुश्किल से सात-आठ फीट चौड़ी और तीव्र ढलान वाली दो शहरों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क की ओर तलेगांव दाभाड़े नगर परिषद प्रशासन की अनदेखी चिंताजनक है। जाम से नागरिकों को होने वाली परेशानी, समय की बर्बादी और दुर्घटनाओं के जोखिम को देखते हुए प्रशासन को तत्काल उपाय करना जरूरी है। रास्ते देने के लिए वाहनों को आगे-पीछे करने पर विवाद भी होते हैं। उसी में डंपर, टैंकर और अन्य भारी वाहन भी इसी सड़क से गुजरते हैं, जिससे जाम और बढ़ जाता है। नागरिकों की मांग है कि तलेगांव दाभाड़े नगर परिषद प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी कर युद्ध स्तर पर सड़क का चौड़ीकरण करे।

    110 मीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण से पहले दक्षिण की ओर के गड्ढे में भराव डालने के लिए रिटेनिंग वॉल बनाना होगी। काम के लिए 1.18 करोड़ रुपए के अनुमानित बजट को तकनीकी मंज़ूरी मिल चुकी है। आर्थिक प्रावधान की मंजूरी के लिए भेजा गया प्रस्ताव इंतजार में है।

    - राम सरगर, शहर अभियंता, तलेगांव दाभाड़े नगर परिषद

    सड़क से एक बार में सिर्फ चार पहिया वाहन ही मुश्किल से गुजर पाता है। उत्तर में संरक्षक दीवार और दक्षिण में गड्ढे की तरफ झाड़ियां होने के कारण सामने से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते, जिससे वाहन आमने-सामने आ जाते हैं।

    - महेश फुसे, स्थानीय नागरिक

    Created On :   30 Oct 2025 4:39 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story