Pune City News: जॉयविला हाउसिंग प्रोजेक्ट पर 10 लाख रुपए का जुर्माना

जॉयविला हाउसिंग प्रोजेक्ट पर 10 लाख रुपए का जुर्माना

    भास्कर न्यूज, पुणे। शाहपुरजी पालनजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मांजरी-शेवालवाड़ी स्थित जॉयविला हाउसिंग प्रोजेक्ट पर महापालिका प्रशासन ने 10 लाख रुपए का जुर्माना ठोंका है। हाउसिंग प्रोजेक्ट से सीवेज का पानी प्राकृतिक नाले में छोड़ा जा रहा है। जानकारी मिलने पर मनपा ने कंपनी पर जुर्माना किया है।

    हड़पसर-मुंढवा क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक आयुक्त बालासाहब ढवले पाटिल ने इस संबंध में कंपनी को नोटिस जारी किया है। इसके अलावा सफाई को लेकर नियमों का पालन नहीं कराने पर 15 हजार रुपए का दंड भी वसूला गया है। मनपा आयुक्त नवलकिशोर राम ने कुछ दिन पहले शेवालवाड़ी-मांजरी क्षेत्र का दौरा कर वहां की समस्याओं की जानकारी ली थी। शेवालेवाड़ी क्षेत्र का निरीक्षण करते समय उन्होंने देखा कि वहां बहने वाले प्राकृतिक नाले में बड़ी मात्रा मंा सीवेज बह रहा था। उन्होंने तुरंत इस पर ध्यान दिया और कार्रवाई के आदेश दिए। इसके अनुसार सहायक आयुक्त बालासाहब ढवले पाटिल ने शाहपुरजी पालनजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मांजरी-शेवालवाड़ी स्थित जॉयविला हाउसिंग प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। वहां से सीवेज सीधे प्राकृतिक नाले में छोड़ा जा रहा था। पाया गया है कि प्राकृतिक नाले में सीवेज के छोड़ने से इलाके में चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों और दुर्गंध का खतरा पैदा हो गया है। इस कारण मनपा प्रशासन ने कंपनी पर तत्काल 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। कंपनी को तुरंत सीवेज बंद करने और जुर्माना भरने का निर्देश दिया गया है।

    जॉयविला प्रोजेक्ट पर पिछले चार-पांच साल से काम हो रहा है। वहां दिन-रात काम होता है और लगभग 2000 मजदूर काम करते हैं। मौके पर न केवल सीवेज बहाया जा रहा है, बल्कि वहां का मलबा भी खुले क्षेत्र में डाला जाता है। समय-समय पर की गई शिकायत के बाद अब मनपा आयुक्त ने आवासीय परियोजना के खिलाफ बड़ी दंडात्मक कार्रवाई की है।

    राहुल शेवाले, जिला उपाध्यक्ष, भाजपा

    Created On :   29 Oct 2025 5:10 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story