- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई...
खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई बिलासपुर-भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। मुंबई-हावड़ा रेलमार्ग पर नागपुर-रायपुर के बीच गोंदिया रेलवे स्टेशन से लगभग 5 कि.मी. दूर स्थित चुलोद रेलवे चौकी के समीप मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात 2.30 बजे के दौरान पटरी पर खड़ी मालगाड़ी से पीछे से आ रही बिलासपुर-भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन क्र. 20843 टकरा गई। इस घटना में ट्रेन की एस-3 बोगी के पहिए पटरी से नीचे उतर गये। घटना में 25 से 30 यात्रियों के मामूली रूप से घायल होने की जानकारी मिली है। हालांकि रेल विभाग ने केवल दो यात्रियों के मामूली रूप से घायल होने की बात कही है।
घटना के समय पैसेंजर ट्रेन की गति धीमी होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन को सुबह 5.45 बजे के दौरान घटनास्थल से हटा लिया गया। घायल यात्रियों के प्राथमिक उपचार के बाद सुबह बुधवार की सुबह 8 बजे ट्रेन गोंदिया स्टेशन से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गयी।
गाड़ी कंट्रोल नहीं कर पाया चालक
रविशकुमार, जनसंपर्क अधिकारी, दपूमरे नागपुर मंडल के मुताबिक रेलवे में सभी ट्रेने ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम के अनुसार चलती है, जिसके लिए कुछ नियम बने हुए हंै। जिनका पालन चालक को करना पड़ता है। इस घटना में प्रारंभिक अनुमान में ऐसा प्रतित होता है कि पैसेंजर गाड़ी का चालक ट्रेन को कंट्रोल नहीं कर पाया। ऐसा क्यों हुआ यह जांच का विषय है। क्योंकि चलती ट्रेनों पर ऑटोमेटिक कंट्रोल होता है। जांच के बाद ही वस्तुस्थिति सामने आएगी।
Created On :   17 Aug 2022 9:24 PM IST