- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दो मुह आठ पैर वाले बछड़े का जन्म -...
दो मुह आठ पैर वाले बछड़े का जन्म - कुछ समय बाद हुई मौत
By - Bhaskar Hindi |4 Aug 2020 7:03 PM IST
दो मुह आठ पैर वाले बछड़े का जन्म - कुछ समय बाद हुई मौत
डिजिटल डेस्क शाहनगर । शाहनगर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले बोरी गांव निवासी एक किसान के घर आज सुबह उसकी गाय द्वारा दो सिर और आठ पैर वाले बछड़े के जन्म देने की जानकारी समूचे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इस तरह के बछड़े को लोग कुदरती चमत्कार मानकर अपना शीश झुकाने लगे तथा देखते ही देखते काफी संख्या में गौ पालक भूपत साहू के घर में काफी भीड़ जमा हो गई। परंतु कुछ समय के बाद जब जन्म लेने वाले बछड़े की मौत हो गई तो लोग बेहद ही निराश हो गये। स्थानीय लोगो का यह भी कहना था कि भूपत साहू वर्षो से गाय की सेवा करते आ रहे है ।
Created On :   4 Aug 2020 7:03 PM IST
Next Story