भाजपा और आप ने मनाया जीत का जश्न

BJP and AAP celebrated victory after result
भाजपा और आप ने मनाया जीत का जश्न
विजयोत्सव  भाजपा और आप ने मनाया जीत का जश्न

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनावी नतीजे 10 मार्च को घोषित हुए। जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा एवं मणिपुर में भाजपा की शानदार सफलता व पंजाब में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत से उत्साहित भाजपा एवं आप के कार्यकर्ताओं ने गोंदिया में भी जमकर जश्न मनाया। इस दौरान आतिशबाजी के साथ नारेबाजी कर खुशी का इजहार किया गया एवं मिठाइयां बांटी गई। उत्तर प्रदेश के साथ अन्य राज्यों में मिली ऐतिहासिक जीत से उत्साहित भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने स्थानीय भाजपा कार्यालय के समक्ष जमकर नारेबाजी की एवं एक दूसरे का मुंह मीठा कर बधाइयां दी। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष केशवराव मानकर, शहर भाजपा अध्यक्ष सुनील केलनका, जिला भाजपा संगठन मंत्री संजय कुलकर्णी, पूर्व नगराध्यक्ष अशोक इंगले, भाजपा नेता नेतराम कटरे, जिप सदस्य संजय टेंभरे, दीपक कदम सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से भी पंजाब में पार्टी की एकतरफा जीत पर जश्न मनाया गया। जयस्तंभ स्थित पार्टी कार्यालय के समक्ष आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी गई। इस अवसर पर पार्टी के विदर्भ कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी, जिला संयोजक उमेश दमाहे, जिला सचिव नरेंद्र गजभिये, युवा संयोजक मिलन चौधरी, मुन्ना पटले, बाबूलाल कोसरकर, प्रियंका लांजेवार, अक्षय वानखेड़े, सुभाष कड़व आदि उपस्थित थे। पुरुषोत्तम मोदी ने कहा कि, अब गोंदिया को भी भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए आगामी नगर परिषद चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरे जोरशोर से चुनाव मैदान में उतरेंगी। उन्होंने पंजाब की जीत को पार्टी के लिए एेतहासिक बताते हुए कहा कि, यह जीत पार्टी के लिए भविष्य में मील का पत्थर साबित होगी। 

भंडारा में भी मनाया गया विजयोत्सव 

उधर भंडारा व तुमसर में पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता एकजुट हुए। उत्तरप्रदेश, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड राज्य के विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर विजयोत्सव मनाया गया। भंडारा में गांधी चौक में तथा तुमसर में बावनकर चौक में आयोजन किया गया। इस समय उल्लास फडके, चैतन्य उमालकर, मुकेश थानथराटे, मयूर बिसेन, विकास मदनकर, आबिद सिध्दीकी, नितिन कडव, रूबी चड्‌ढा, आशु गोंडाने, मिलिंद मदकर, पूर्व विधायक चरण वाघमारे, भाजपा नेता तारिक कुरैशी, ललित थानथराटे, पूर्व नगराध्यक्ष प्रदीप पडोले, ललित शुक्ला, अनिल जिभकाटे, मेहताबसिंह ठाकुर, राजू गायधने, सुनील लांजेवार, कैलास पडोले, हुकुमचंद साखरवाडे, लक्ष्मीकांत सलामे, नंदू रहांगडाले, बालू मदनकर, सुनील पारधी, सचिन बोपचे, आशीष कुकडे, दिनेश ढोके, पंकज राठोड़, हेमंत मलेवार, प्रवीण कहलकार, बालचंद बोंद्रे, बंडू शर्मा, शोभा लांजेवार, रीना माटे, गीता कोंडेवार, कुंदा वैद्य, अर्चना भुरे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Created On :   11 March 2022 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story