ऑनलाइन मतदाता पंजीयन प्रक्रिया की शिकायतें लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंची भाजपा

Bjp complaint online voter registration process election officer
ऑनलाइन मतदाता पंजीयन प्रक्रिया की शिकायतें लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंची भाजपा
ऑनलाइन मतदाता पंजीयन प्रक्रिया की शिकायतें लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंची भाजपा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मतदान प्रक्रिया को लेकर विपक्ष के साथ ही सत्तापक्ष भी सुधार की मांग कर रहा है। शनिवार को शहर भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर शिकायतों काे दूर करने के लिए निवेदन सौंपा है। ऑनलाइन मतदाता पंजीयन प्रक्रिया की खामिया गिनवायी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी अश्विन मुद्गल ने आवश्यक सुधार का आश्वासन दिया है। भाजपा के शहर अध्यक्ष प्रवीण दटके ने यह भी कहा है कि लोकसभा चुनाव में भी मतदाताओं को परेशानी हुई।

मतदाताओं को उनके उनके घर के सबसे करीब के मतदान केंद्र पर ही मतदान का अवसर उपलब्ध कराया जाना चाहिए। फिलहाल भाजपा ने ऑनलाइन मतदाता पंजीयन को लेकर 11 प्रकार की त्रुटियों में सुधार की मांग की है। विधायक सुधाकर देशमुख, विधायक मिलिंद माने, भोजराज डूंबे, चंदन गोस्वामी व अन्य पदाधिकारियों ने विविध समस्याओं का जिक्र किया है। राज्य में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होनेवाला है। चुनाव के लिए नए मतदाताओं के पंजीयन व मतदाताओं के नाम पते में सुधार का विशेष अभियान चल रहा है। 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चल रहे इस अभियान की अवधि बढ़ाने की भी मांग की गई है। 
 
भाजपा ने गिनायी ये खामियां

- ऑनलाइन मतदाता पंजीयन के लिए फार्म 6 भरते समय रहवासी दाखला के लिए आधारकार्ड का आप्शन नहीं है।
-फार्म 7 भरते समय नाम डिलिट करने के लिए किसी भी कागज की मांग या वेरीफिकेशन की व्यवस्था नहीं है। नाम डिलिट करने में अड़चन होती है।
-किसी मतदाता का नाम दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में दर्ज कराने के लिए पुराने क्षेत्र से नाम डिलिट करने की पावती का आप्शन नहीं है।
आनलाइन आवेदन के समय त्रुटि के संबंध में बीएलओ अर्थात बूथ लेवल आफिसर की व्यवस्था नहीं है।
-आवेदन की प्रतिलिपि या प्रिंट मिलने की व्यवस्था नहीं है। 
-फार्म सबमिट करने पर पावती ,ट्रैक नंबर की प्रिंट नहीं मिलती है।
-फार्म सबमिट करने पर बीएलओ के साथ फार्म जांच करने के लिए राजनीतिक दल के कार्यकर्ता साथ रहे तो फार्म मंजूरी में मदद मिलेगी।
-आवेदन मंजूरी के लिए एक माह से कम अवधि लगना चाहिए।
-पुराने प्लास्टिक लेमिनेटेड फार्म गुम हो जाए या खराब हो जाए तो नए कार्ड की सुविधा हो।
-स्थालांतरण के आवेदन पर 7 दिन में कार्रवाई होना चाहिए। 

Created On :   20 July 2019 10:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story