- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- तिवारी से मुंडन और पिटाई के मामले...
तिवारी से मुंडन और पिटाई के मामले में राज्यपाल से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसैनिकों की ओर से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने वाले हीरामणि तिवारी ऊर्फ राहुल तिवारी का मुंडन और पिटाई करने के मामला तुल पकड़ लिया है। मंगलवार को भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने तिवारी को साथ लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करके गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने वडाला में तिवारी और उनके परिवार वालों से मुलाकात की। सोमैया ने कहा कि शिवसेना की दादागिरी शुरू हो गई है। मेरा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से सवाल है कि क्या सरकार को निर्दोष नागरिकों की बोलती बंद करनी है। सोमैया ने कहा कि हमने वडाला पुलिस स्टेशन के अधिकारियों से मुलाकात की। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति को ही नोटिस दिया है। हमने पुलिस से पूछा कि तिवारी से मारपीट करके जबरन मुंडन करने वाले शिवसैनिकों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। जब तिवारी से मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है। हमने पुलिस से तिवारी को पीटने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। साथ ही तिवारी के परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।
वहीं शिवसेना के विधायक आदित्य ठाकरे ने ट्वीट करके शिवसैनिकों को शांत रहने की अपील की है। आदित्य ने कहा कि हमें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाले को जवाब नहीं देना है। हम ट्रोल करने वालों को जवाब देने के लिए बंधनकारक नहीं है। हमें अपना काम करते रहना है। इससे पहले हीरामणि तिवारी ने अपने राहुल तिवारी नाम से चलाने वाले फेसबुक पेज से मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। मुख्यमंत्री के संशोधित नागरिकता कानून का विरोध करने वाले जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों पर की गई पुलिस कार्रवाई की तुलना जलियांवाला बाग कांड से करने के बाद तिवारी ने विवादित पोस्ट लिखा था। तिवारी वीएचपी के कार्यकर्ता बताए जाते हैं।
Created On :   24 Dec 2019 8:39 PM IST