- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राम मंदिर भूमिपूजन देखने सरकारी...
राम मंदिर भूमिपूजन देखने सरकारी कर्मचारियों को मिले छुट्टी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा के आध्यात्मिक समन्वय आघाड़ी के प्रदेशाध्यक्ष आचार्य तुषार भोसले ने राज्य सरकार से अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम को देखने के लिए सरकारी कर्मचारियों को कामकाज से छूट देने की मांग की है। उन्होंने सरकार से सुनिश्चित करने को कहा है कि भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान राज्य में बिजली आपूर्ति खंडित न हो।
भाजपा की आघाडी सरकार से मांग
गुरुवार को भोसले ने इस संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राम मंदिर का भूमिपूजन होगा। यह हिंदू समाज के लिए ऐतिहासिक और स्वर्णिम क्षण होगा। कोरोना संकट के कारण श्रद्धालु अयोध्या नहीं जा सकेंगे लेकिन भूमिपूजन कार्यक्रम को टीवी चैनलों पर देखेंगे। इसलिए सरकार को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान बिजली आपूर्ति खंडित न होने पाए।
उस दिन बाधित न हो बिजली आपूर्ति
भोसले ने कहा कि 5 अगस्त कामकाज का दिन है। इससे राज्य के सरकारी कार्यालयों और निजी कार्यालयों के कर्मचारी अपने कार्यालय में रहेंगे पर उन्हें भी भूमिपूजन कार्यक्रम देखने की इच्छा है। इसलिए जिस तरीक अल्पसंख्यकों को प्रार्थना के लिए कामकाज में छूट दी जाती है। उसी तरह से सरकार को सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को भी कामकाज में छूट दे।
Created On :   30 July 2020 8:17 PM IST