भाजपा नहीं चाहती कि देश में कोई गैर-भाजपा सरकार रहे - मल्लिकार्जुन

BJP doesnt want any non-BJP government in the country: Mallikarjuna
भाजपा नहीं चाहती कि देश में कोई गैर-भाजपा सरकार रहे - मल्लिकार्जुन
तंज भाजपा नहीं चाहती कि देश में कोई गैर-भाजपा सरकार रहे - मल्लिकार्जुन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. महाराष्ट्र में जारी सियासी बवाल के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव में फायदे के लिए भाजपा महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार को अस्थिर करने में जुटी है। खरगे ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार एक मजबूत सरकार है और हम आघाड़ी को और मजबूत करेंगे। लेकिन भाजपा महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने के लिए हर पैंतरा आजमा रही है। जिस तरह से शिवसेना के विधायकों को पहले सूरत फिर गुवाहाटी ले जाया गया, उससे स्पष्ट है कि यह पूरी तरह भाजपा का खेला है। भाजपा नहीं चाहती कि देश में गैर-भाजपा कोई भी सरकार अस्तित्व में रहे। शिवसेना नेता संजय राऊत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि मैंने राऊत से बात की है। राऊत का कहना है कि बागी विधायक पहले आकर बोलें तो। उनको सुनेंगे कि क्या वे आघाड़ी से बाहर निकलना चाहते हैं या फिर आघाड़ी के अंदर रहकर उनकी शिकायतें दूर की जा सकती है।

Created On :   23 Jun 2022 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story