- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- BJP focus thousand new voters in every assembly constituency
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा की नजर हर विधानसभा क्षेत्र में 6 से 7 हजार नए युवा वोटरों पर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा की नजर नए युवा वोटरों पर है। भाजपा इन युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए हर जिले में सम्मेलन आयोजित करेगी। इसकी जिम्मेदारी प्रदेश भाजपा के युवा मोर्चा को दी गई है। युवा मोर्चा की तरफ से 21 से 30 सितंबर के बीच सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को भाजपा के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की हर विधानसभा सीट पर लगभग 6 से 7 हजार नए मतदाता हैं। पार्टी ने राज्य के सभी 288 विधानसक्षा क्षेत्रों में नए युवा वोटरों की जानकारी जुटाई है। इस चुनाव में पार्टी ने नए मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। इसलिए हर जिले में युवा मतदाताओं के लिए सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसका नेतृत्व पार्टी के युवा मोर्चा के नेता व पदाधिकारी करेंगे। इसके जरिए युवाओं तक पार्टी की नीतियों और प्रदेश सरकार के कामों को पहुंचाया जाएगा। साथ ही केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
युवा मोर्चा की बैठक 20 को
प्रदेश भाजपा के युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक 20 सितंबर को मुंबई में पार्टी मुख्यालय में होगी। इस बैठक में पदाधिकारियों को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव संबोधित करेंगे। सूत्रों के अनुसार यादव विधानसभा चुनाव में पदाधिकारियों को युवा वोटरों तक पहुंचने के बारे में मार्गदर्शन करेंगे।
मैं भाजपा में शामिल होऊंगा तो पार्टी का पलड़ा भारी होगा - नारायण राणे
भाजपा और शिवसेना में सीटों के बंटवारे को लेकर जारी खींचतान के बीच महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने कहा कि मैं जिस ओर जाऊंगा उस तरफ का पलड़ा भारी रहेगा। राणे ने कहा कि मैं भाजपा में जल्द शामिल होऊंगा। इसलिए चुनाव में भाजपा का ही पलड़ा भारी रहेगा। मंगलवार को महाजनादेश यात्रा के लिए सिंधुदुर्ग में पहुंचे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का राणे ने स्वागत किया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में राणे ने कहा कि मेरी पार्टी का विलय करके मैं भाजपा में प्रवेश करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरा भाजपा में प्रवेश मुंबई में जल्द होगा। उनके प्रवेश को लेकर शिवसेना के विरोध पर राणे ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री के आश्वासन पर भरोसा है। मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री अपना वादा पूरा करेंगे। राणे ने साफ किया है कि वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सिंधुदुर्ग की कणकवली सीट पर नितेश राणे भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर का जलसंकट खत्म : तोतलाडोह में 87%पानी, गेट खोलने की नौबत
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर पुलिस ने लैंडर विक्रम से पूछा कहा हो, हम सिग्नल तोड़ने का नहीं काटेंगे चालान
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में होगा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जूनॉसिस, शामिल हैं 25 से अधिक देश
दैनिक भास्कर हिंदी: स्मार्ट सिटी रैंकिंग में अहमदाबाद को पछाड़कर नागपुर बना अव्वल
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर : पिछले पांच साल में बढ़े साढे चार लाख मतदाता, महिलाओं की संख्या में अधिक बढ़ोतरी