भाजपा ने रची है शिवसेना को खत्म करने की साजिश - उद्धव ठाकरे 

BJP has hatched a conspiracy to destroy Shiv Sena - Uddhav Thackeray
भाजपा ने रची है शिवसेना को खत्म करने की साजिश - उद्धव ठाकरे 
हिम्मत है तो मध्यावधि चुनाव कराएं भाजपा ने रची है शिवसेना को खत्म करने की साजिश - उद्धव ठाकरे 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के 40 विधायकों की बगावत के चलते मुख्यमंत्री की कुर्सी गंवाने वाले उद्धव ठाकरे अब पार्टी संगठन को बचाने में जुट गए हैं। सोमवार को उन्होंने दादर स्थित शिवसेना भवन में पार्टी के जिला प्रमुखों के साथ बैठक की और उनसे कहा कि भाजपा ने शिवसेना को खत्म करने की साजिश रची है इसलिए लड़ना है तो हमारे साथ रहिए। उन्होंने भाजपा और बागियों को भी चुनौती दी कि अगर हिम्मत है कि मध्यावधि चुनाव कराएं और जीत कर दिखाएं। ठाकरे ने कहा कि ऐसा खेल खेलने से अच्छा है कि हम जनता की अदालत में जाएं। अगर हम गलत होंगे तो लोग हमें घर में बैठा देंगे। अगर उनकी गलती होगी तो उन्हें घर बैठना पड़ेगा। ठाकरे ने कहा कि मैं संविधान के विशेषज्ञों से कहना चाहूंगा कि वे साफ बताएं कि जो फिलहाल हो रहा है वह डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान के मुताबिक हो रहा है या संविधान को तोड़ा जा रहा है। पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के साल में जो हो रहा है उस पर सभी को सच्ची बात कहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा मनमाने तरीके से चलाना संविधान का अपमान है।  
 

Created On :   4 July 2022 8:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story