भाजपा नेता तिवाना को मिली आंतकी धमकी, पार्टी छोड़ने के लिए धमकाया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय जनता युवा मोर्चा के मुंबई अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना को "लश्कर ए खालसा' आतंकियों की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोपी ने फोन कर और संदेश भेजकर तिवाना, उनके परिवार के सदस्यों के साथ देशभर में भाजपा, आरएसएस के मंत्रियों और भारतीय सेना को भी निशाना बनाने की धमकी दी है। धमकी देने वाले ने अपना नाम संदीप सिंह बताते हुए दावा किया है कि वह "लश्कर ए खालसा' का प्रवक्ता है। मामले में तिवाना ने मुंबई के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक तिवाना पर पहले गुरूवार सुबह आरोपी ने वाट्सएप कॉल किया व्यस्त होने के चलते उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद आरोपी ने संदेश भेजकर धमकाया कि वे भारतीय जनता पार्टी को छोड़ दें वरना उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धमकाने के आरोप में आईपीसी की धारा 506(2) और 507 के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले में तिवाना ने कहा कि खालसा पंथ की स्थापना हिंदुओं की रक्षा के लिए हुई थी इसलिए मैं आतंकियों को कहना चाहता हूं कि खालसा का नाम बदनाम करना बंद करें। मैं ऐसे देश विरोधी लोगों से डरने वाला नहीं हूं।
Created On :   6 Jan 2023 9:35 PM IST