- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शरजील की गिरफ्तारी के लिए मातोश्री...
शरजील की गिरफ्तारी के लिए मातोश्री के सामने अनशन करेंगे भाजपा नेता
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे में आयोजित एल्गार परिषद में हिंदु समाज को लेकर आपत्तिजनक बयानबाजी करने वाले शरजील उस्मानी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदेश भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष संजय पांडेय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के सामने धरना देंगे।
बाला साहेब स्मारक के दर्शन के बाद शुरु होगा अनशन
पांडेय ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र में कहा है कि उस्मानी की बयानबाजी से हिंदु समाज गुस्से में है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, पर अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई। इस लिए आगामी 10 फरवरी को शिवाजी पार्क स्थित शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे स्मारक के दर्शन करने के बाद पैदल ही मातोश्री जाकर वहां अनशन पर बैठूगा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों शरजिल ने एल्गार परिषद में कहा था कि हिंदु समाज सड़ चुका है। उसके बाद से भाजपा आक्रामक है। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री ठाकरे को पत्र लिख कर शरजिल की गिरफ्तारी की मांग की थी।
Created On :   5 Feb 2021 7:25 PM IST