- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- BJP MLA came to House even after Corona investigation report came positive
दैनिक भास्कर हिंदी: टला विधानसभा अध्यक्ष चुनाव- कांग्रेस ने की विशेष सत्र बुलाने की मांग, जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी आए भाजपा विधायक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विकास आघाड़ी के दस विधायकों को कोरोना हो जाने के बाद गठबंधन ने विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव टालने का फैसला किया है। अध्यक्ष के चुनाव के लिए अगले अधिवेशन का इंतजार करना होगा। महा विकास आघाडी के नेताओं ने फैसला किया था कि वह बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराएंगे। इसके चलते आघाड़ी सरकार के सभी विधायकों को विधानसभा में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया गया था। लेकिन इस बीच नेताओं को पता चला कि गठबंधन के 10 विधायक कोरोना पॉजिटिव होने के चलते अधिवेशन में नहीं आ रहे हैं। इसके बाद सत्ताधारी गठबंधन ने कोई खतरा न मोल लेने का फैसला करते हुए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव टाल दिया। कांग्रेस पार्टी चाहती थी कि विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव इसी सत्र में हो जाए लेकिन फिलहाल यह संभव न होता देख कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने मांग की है कि विस अध्यक्ष के चुनाव के लिए एक दिन का विशेष सत्र बुलाया जाए। प्रदेशाध्यक्ष पद पर चुने जाने से पहले यानी 4 फरवरी को नाना पटोले ने विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। तभी से यह पद रिक्त है और फिलहाल उपाध्यक्ष नरहरि झिरवल विधानसभा का कामकाज देख रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष पद कांग्रेस के पास ही रहेगा इसलिए इस पद के लिए पुणे जिले के भोर से विधायक संग्राम थोपटे का नाम सबसे आगे है।
जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी आए भाजपा विधायक
विधान परिषद में राकांपा सदस्य शशिकांत शिंदे ने दावा किया कि भाजपा सदस्य प्रशांत परिचारक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बावजूद वे सदन में आए थे। उन्होंने कहा कि यदि परिचारक की पॉजिटिव रिपोर्ट बदलकर निगेटिव की गई, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके जवाब परिचारक ने कहा कि मेरी 28 फरवरी को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी इसके दो बाद मैंने दोबारा कोरोना जांच की। मेरी लगातार तीन बार कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद मैंने सदन के कामकाज में हिस्सा लिया। मैंने सदन के सभापति रामराजे नाईक निंबालकर को भी इस संबंध में अवगत कराया था।
परिचारक ने कहा तीन बार रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सदन में आया
मंगलवार को शिंदे ने जब यह मुद्दा उठाया था तो परिचारक सदन में नहीं थे। इस पर सदन में उपसभापति नीलम गोर्हे ने कहा कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भी परिचारक सदन में कैसे आ गए? इस बारे में विधानमंडल सचिवालय को जांच करना चाहिए। इसके बाद परिचारक ने सदन में आने के बाद स्पष्टीकरण दिया। इससे पहले भाजपा सदस्य गोपीचंद पडलकर ने कहा कि मैंने 7 मार्च को पुणे के निजी लैब में कोरोना की जांच कराई थी तो रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। फिर मैंने ब्लड टेस्ट समेत अन्य जांच कराई। मैंने 8 मार्च को दूसरे निजी लैब में कोरोना जांच काराई तो मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई। पडलकर ने कहा कि कोरोना जांच रिपोर्ट दोष रहित होती है क्या? इसकी जांच होनी चाहिए। इस पर उपसभापति ने कहा कि पुणे के दोनों निजी लैब की जांच की जाएगी।
पॉजिटिव बता अमरावती में हो रही बीमा के पैसों की वसूली
वहीं शिवसेना सदस्य दिवाकर रावते ने कहा कि अमरावती में जानबुझकर कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव बताकर बीमा का पैसे वसूलने के मामले सामने आए हैं। इसको लेकर सरकार ने क्या कदम उठाया है, इसकी जानकारी सामने आनी चाहिए। जबकि भाजपा समर्थित सदस्य विनायक मेटे ने कहा कि वाशिम में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई हैं। इसके जवाब में प्रदेश के गृह राज्य मंत्री सतेज पाटील ने कहा कि सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को सदन में निवेदन दिया जाएगा।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 2004 से वही चल रहा है, ये सारे प्रश्न वो पूछते रहेंगे मैं जवाब देता रहूंगाः रॉर्बट वाड्रा
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रश्न का एक से अधिक सही उत्तर होने पर याचिकाकर्ता को क्यों नहीं दिए गए अंक ?
दैनिक भास्कर हिंदी: मुख्यमंत्री ने कंडक्टर भर्ती प्रश्न पत्र लीक मामले में जांच के आदेश दिए
दैनिक भास्कर हिंदी: पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड- III सीधी भर्ती परीक्षा -2018 परीक्षा कोड 75 का मास्टर प्रश्न पत्र तथा प्रारम्भिक उत्तर कुंजी जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस ने संसद के मानसून सत्र में प्रश्न काल लाने की मांग की