शिवसेना के दावे को बीजेपी ने बताया गलत, नहीं दिया कोई ऑफर

bjp told Shiv Senas 5 crore offer claim baseless
शिवसेना के दावे को बीजेपी ने बताया गलत, नहीं दिया कोई ऑफर
शिवसेना के दावे को बीजेपी ने बताया गलत, नहीं दिया कोई ऑफर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीजेपी ने शिवसेना विधायक हर्षवर्धन जाधव के उस दावे को निराधार बताया है जिसमें लोकनिर्माण मंत्री चंद्रकांत पाटिल की तरफ से 5 करोड़ रुपए का ऑफर देने की बात कही गई थी। बुधवार को सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को बोलने का अधिकार है। इसी आधार पर जाधव ने मंत्री पाटिल पर आरोप लगाए हैं। जो निराधार हैं। देशमुख ने कहा कि जाधव का आरोप आश्चर्यजनक है।


पाटिल पर बेबुनियाद आरोप
दूसरी तरफ प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता माधव भंडारी ने कहा कि जाधव ने मंत्री पाटिल पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। पाटिल की साफ-सुथरी छवि के बारे में पूरा महाराष्ट्र जानता है और विधायक जाधव की छवि से भी लोग वाकिफ हैं। दोनों की विश्वसनीयता सबके सामने है। भंडारी ने कहा कि जाधव अपने विधानसभा क्षेत्र में काम न कर पाने की असफलता को छिपाने के लिए पाटिल पर आरोप लगा रहे हैं। भंडारी ने कहा कि बीजेपी को जाधव की जरूरत भी नहीं है।

दानवे से राजनीतिक विषयों पर सलाह नहीं लेते जाधव
इससे पहले साल 2014 के विधानसभा चुनाव में मनसे को छोड़कर शिवसेना का दामन दामने वाले जाधव औरंगाबाद की कन्नड-सोयगांव विधानसभा सीट से विधायक हैं। जाधव बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रावासाहब दानवे के दामाद हैं। हालांकि जाधव ने दावा किया है कि वे दानवे से राजनीतिक विषयों पर सलाह नहीं लेते। उनकी और दानवे की राजनीतिक राह अलग-अलग है।

शिवसेना विधायक जाधव का दावा
औरंगाबाद में विधायक जाधव ने कहा कि पिछले महीने उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की सड़कों से जुड़े काम के सिलसिले में पीडब्लूडी मंत्री पाटिल से मुलाकात की थी। उस वक्त पाटिल ने बीजेपी में आने के लिए 5 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया था। कहा था कि शिवसेना छोड़कर विधायक पद से इस्तीफा दीजिए। फिर बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव लड़िए। पार्टी उपचुनाव का पूरा खर्च उठाएगी। यदि नहीं जीते तो आपको विधान परिषद में भेज देंगे। जाधव ने कहा कि पाटिल ने उन्हें बताया कि बीजेपी शिवसेना से लगातार चल रही कलह से छुटकारा पाना चाहती है। जाधव ने अपने विधानसभा क्षेत्र की खराब सड़कों की मरम्मत के लिए लोकनिर्माण मंत्री पाटिल से निधि मांगने के लिए औरंगाबाद के अखबारों में विज्ञापन भी प्रकाशित करवाया है।

Created On :   15 Nov 2017 10:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story