- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बीजेपी ने किया उद्धव के अयोध्या...
बीजेपी ने किया उद्धव के अयोध्या जाने का स्वागत, धनगर समाज को भी मिलेगी सुविधाएं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रावसाहेब दानवे ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी इस महीने के अंत में अयोध्या की यात्रा करने के शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निर्णय का स्वागत करती है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों के सिलसिले में ठाणे, कल्याण और भिवंडी के दौर पर आये दानवे संवाददाताओं से बात कर रहे थे। यह पूछे जाने पर क्या शिवसेना राम मंदिर का मुद्दा भाजपा से हड़प रही है, दानवे ने कहा कि कोई भी मुद्दों को हड़प नहीं सकता है। वे अपनी पार्टी का काम करते हैं और हम अपना। हम अयोध्या यात्रा के उद्धव ठाकरे के निर्णय का स्वागत करते हैं। ठाकरे ने मुंबई में अपनी पार्टी की विजयादशमी रैली में घोषणा की थी कि वह 25 नवंबर को अयोध्या की यात्रा पर जायेंगे और राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘प्रश्न’ करेंगे। भाजपा विधायक अनिल गोटे ने पार्टी में ‘‘अपराधियों’ को शामिल किए जाने का आरोप लगाते हुए विधानसभा की सदस्यता के साथ ही पार्टी से भी इस्तीफा देने की घोषणा की थी। इस बारे में पूछे जाने पर दानवे ने कहा कि चुनाव के दौरान इस तरह की चीजें होती रहती हैं।
धनगर समाज को भी मिलेगी एसटी जैसी सुविधाएं
आरक्षण की मांग को लेकर जारी आंदोलन के बीच राज्य के पशुपालन मंत्री महादेव जानकर ने दावा किया है कि आदिवासी समाज (एसटी) को मिलने वाली सहूलियत प्रदेश के धनगर समाज को मिलेगी। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में जानकर ने कहा कि आदिवासियों को मिलने वाले लाभ को नुकसान पहुंचाए बिना धनगर समाज को आदिवासी समाज के लिए लागू सहूलियतें मिलेंगी। इसके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से केंद्र सरकार के पास सिफारिश भेजी जाएगी। जानकर ने कहा कि धनगर समाज को आरक्षण देना राज्य सरकार के हाथ में नहीं है। इस मामले में केंद्र सरकार को ही आखिरी फैसला करना है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के आरक्षण की सूची में दो वर्ग किए जाएंगे। इसमें पहले वर्ग में मूल आदिवासी होंगे जबकि दूसरे वर्ग में धनगर समाज को शामिल किया जाएगा। जानकर ने कहा कि धनगर समाज को आरक्षण देने के लिए टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टिस) की रिपोर्ट सकारात्मक है। टिस की रिपोर्ट में कहा गया है कि धनगर समाज की कुछ जातियों की स्थिति आदिवासी समाज से भी ज्यादा भयानक है। धनगर समाज की कुछ जातियों के लोग आदिवासियों से भी खराब तरीके से जीवन यापन कर रहे हैं।
Created On :   14 Nov 2018 9:59 PM IST