पालघर उपचुनाव के प्रचार में आदित्यनाथ को उतारेगी BJP, योगी-उद्धव होंगे आमने-सामने 

BJP will launch CM Adityanath for promotion of Palghar by-election
पालघर उपचुनाव के प्रचार में आदित्यनाथ को उतारेगी BJP, योगी-उद्धव होंगे आमने-सामने 
पालघर उपचुनाव के प्रचार में आदित्यनाथ को उतारेगी BJP, योगी-उद्धव होंगे आमने-सामने 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना से झटका मिलने के बाद BJP ने पालघर लोकसभा उपचुनाव में अब नया दांव चला है। पार्टी ने उत्तर भारतीय मतदाताओं को रिझाने के लिए अब सीधे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतारने का फैसला किया है। आदित्यनाथ BJP की तरफ से 23 मई को विरार पूर्व के मनवेल पाडा तालाब परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन शिवसेना की तरफ से पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे की भी सभा आयोजित की गई है। इससे एक ही दिन आदित्यनाथ और उद्धव आमने-सामने होंगे। पालघर लोकसभा उपचुनाव के लिए 28 मई को मतदान होगा। BJP के सांसद रहे चिंतामण वनगा के निधन से रिक्त हुई इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। 

23 मई को मुख्यमंत्री योगी और उद्धव होंगे आमने-सामने  
चुनाव के लिए नामांकन भरने के ऐन पहले पूर्व सांसद चिंतामण के बेटे श्रीनिवास ने BJP पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए शिवसेना का दामन थाम लिया था। इससे BJP को लगे झटके के बाद पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र गावित को इस सीट पर उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर BJP और शिवसेना के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। चुनावी सरगर्मी के बीच BJP ने पालघर संसदीय क्षेत्र के शहरी इलाके नालासोपारा और विरार के उत्तर भारतीय मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी पर दांव चला है। इस सीट पर लगभग 16 लाख मतदाता हैं। जिसमें से 25 फीसदी मतदाता उत्तर भारतीय हैं। इसलिए पार्टी को उम्मीद है कि योगी के चुनाव प्रचार से BJP के पक्ष में माहौल बनेगा। 

उत्तर भारतीय मतदाताओं को रिझाने BJP का नया दांव 
अब देखना दिलचस्प होगा कि BJP के इस तोड़ का शिवसेना कैसे जवाब देती है। इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 20 मई को पालघर में दो सभाओं को संबोधित किया था। दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने BJP पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पालघर में पत्रकारों से बातचीत में सावंत ने कहा कि सत्ताधारी दलों के कारण पालघर का विकास मरणासन्न अवस्था में आईसीयू में चला गया है। सावंत ने कहा कि मुख्यमंत्री करोड़ रुपए के घोटालों में फरार आरोपी नीरव मोदी और विजय माल्या की तरह हैं। उन्होंने कहा कि जिन दोनों उद्योगपतियों ने पैसे का लालच दिखा करके बैंकों को डूबोया है। उसी तरह मुख्यमंत्री चुनाव में आश्वासनों की खैरात के जरिए मतदाताओं का वोट हासिल करके उन्हें फंसाना चाहते हैं। 
 

Created On :   21 May 2018 7:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story