राऊत बोले- किसी भी कीमत पर बनेगा शिवसेना का सीएम, बीजेपी ने लगाया जनादेश के अपमान का आरोप

BJP will not form new government, information given to governor
राऊत बोले- किसी भी कीमत पर बनेगा शिवसेना का सीएम, बीजेपी ने लगाया जनादेश के अपमान का आरोप
राऊत बोले- किसी भी कीमत पर बनेगा शिवसेना का सीएम, बीजेपी ने लगाया जनादेश के अपमान का आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सरकार बनाने के लिए भाजपा के शिवसेना के पीछे हटने के बाद अब शिवसेना के सांसद संजय राऊत ने कहा कि प्रदेश में किसी भी कीमत पर शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाएंगे। हालांकि राऊत ने यह स्पष्ट नहीं किया कि शिवसेना सरकार बनाने के लिए विपक्षी के किस दल से मदद लेगी। रविवार को भाजपा की ओर से सरकार बनाने के लिए दावा न करने के फैसले के बाद राऊत ने मातोश्री में उद्धव से मुलाकात की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि आज दोपहर में शिवसेना के विधायकों को संबोधित करते हुए उद्धव ने स्पष्ट कहा है कि आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा। अगर उद्धव ने यह बात कही है तो हम किसी भी कीमत पर राज्य को शिवसेना का मुख्यमंत्री देंगे। इससे पहले उद्धव ने मलाड में स्थित द रिट्रीट होटल में पार्टी के विधायकों से मुलाकात की। बैठक में उद्धव ने पार्टी के विधायकों से कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की पालकी में शिवसैनिक ही बैठेगा। अब तक हमने बहुत पालकी उठाया लेकिन अब पालकी में शिवसैनिक ही बैठेगा। उद्धव ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा। पार्टी के विधायकों से मुलाकात करने के लिए युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे भी पहुंचे थे। 

Created On :   10 Nov 2019 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story