- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- धुलिया-नंदूरबार सीट पर भाजपा के...
धुलिया-नंदूरबार सीट पर भाजपा के अमरीश पटेल जीते, जानिए - वोटों की गिनती पर ताजा स्थिति
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद की धुलिया-नंदूरबार स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा को एकतरफा जीत मिली है। जबकि कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। गुरुवार को उपचुनाव के वोटों की गिनती हुई। इसमें भाजपा के उम्मीदवार अमरीश पटेल को 332 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी अभिजीत पाटील को 98 वोट हासिल हुए। उपचुनाव में कुल 434 वोट डाले गए थे। इसमें से चार वोट अवैध पाए गए। धुलिया-नंदूरबार स्थानीय निकायों में भाजपा के मुकाबले महाविकास आघाड़ी के पास ज्यादा वोट थे लेकिन भाजपा के उम्मीदवार पटेल को महाविकास आघाड़ी के मतदताओं को तोड़कर अपने पाले में करने में कामयाबी मिली है। इससे पहले साल 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इस कारण विधान परिषद की धुलिया-नंदूरबार स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की सीट पर उपचुनाव घोषित हुआ था लेकिन पार्टी बदलने के बाद भी पटेल ने अपना दबदबा कायम रखा है।
नागपुर स्नातक चुनाव: कांग्रेस के अभिजीत वंजारी आगे
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में मुकाबला दिलचस्प हो गया है। कांग्रेस के उम्मीदवार एड. अभिजीत वंजारी ने पहले और दूसरे राउंड में बढ़त बना ली है। पहले राउंड में 4850 और दूसरे राउंड में 2412 की बढ़ लेकर आगे बने हुए हैं। कांग्रेस एड. वंजारी को दो राउंड में 24 हजार 114 और भाजपा के उम्मीदवार संदीप जोशी को 16 हजार 852 वोट मिले हैं। गुरुवार को मानकापुर स्थित विभागीय क्रीड़ा संकुल में नागपुर स्नातक चुनाव की मतगणना की शुरूआत हुई। सुबह 8 बजे मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई। दोपहर तक वोटों के गट्ठों को मिलाने का काम चलता रहा। प्रत्यक्ष मतगणना दोपहर 3 बजे के बाद शुरू हुई। 6 बजे पहले राउंड की घोषणा की गई तो दूसरे राउंड की घोषणा रात 9 बजे के करीब की गई। कुल 5 राउंड में मतगणना होगी। देर रात तक नतीजे आने की संभावना जताई गई है।
शिक्षक चुनाव के प्रथम राउंड में निर्दलीय किरण सरनाईक प्रथम स्थान पर
अमरावती विभाग चुनाव के लिए गुरुवार 3 दिसंबर को वोटों की गणना शुरू के प्रथम राउंड में निर्दलीय उम्मीदवार किरण सरनाईक 831 वोटों का मताधिक्य लेकर प्रथम स्थान पर है तथा महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार श्रीकांत देशपांडे 2,300 वोट प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर है। शिक्षक चुनाव के प्रथम राउंड मे वैध 13 हजार 999 वोटों में से 488 वोट अवैध व 13 हजार 511 वोट वैध पाए गए। प्रथम राउंड के वोट इस प्रकार है। डॉ. नितीन धांडे- 666, श्रीकांत देशपांडे - 2300, अनिल काले - 12, दिलीप निंभोरकर- 151, अभिजीत देशमुख - 9, अरविंद तट्टे- 13, अविनाश बोर्डे- 1174, आलम तनवीर- 9, संजय आसोले- 30, उपेंद्र पाटील- 21, प्रकाश कालबांडे- 437, सतीश काले-78, निलेश गावंडे- 1183, महेश डावरे-141, दीपंकर तेलगोटे- 6, डा. प्रवीण विधले-7, राजकुमार बोनकिले-348, शेखर भोयर- 2078, डॉ. मुश्ताक अहमद- 8, विनोद मेश्राम - 7, मो. शकील- 14, शरद हिंगे- 25, श्रीकृष्ण ठाकरे- 10, किरण सरनाईक - 3131, विकास सावरकर - 314, सुनील पवार- 35 तथा संगीता शिंदे- 1304। द्वितीय राउंड की गणना समाचार लिखे जाने तक प्रारंभ है। यह गणना 6 राउंड तक चलेगी। परिणाम देर रात तक आने की संभावना है।
औरंगाबाद संभागीय स्नातक चुनाव : पहले राउंड में 16,292 वोटों से सतीश चव्हाण आगे
औरंगाबाद संभागीय स्नातक चुनाव में गुरुवार, 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई। पहले राउंड का परिणाम शाम में लगभग सवा सात बजे आया। इसमें महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार सतीश चव्हाण 16,292 वोटों से आगे चल रहे थे। उन्हें कुल 27,850 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा महायुति के उम्मीदवार शिरीष बोरालकर को कुल 11,558 वोट मिले। मतों की गिनती कुल पांच राउंड में पूरी होनी है। मतगणना वैध व अवैध वोटों शुरू हुई। संदिग्ध वोटों भी गिनती में ज्यादा हैं। कुल पड़े पोस्टल वोट 1,073 में से चव्हाण के खाते में 600 वोट गए, जबकि बोरालकर 286 वोट पाने में कामयाब रहे।
Created On :   3 Dec 2020 10:14 PM IST