पांच नगर पंचायत चुनाव में तीन पर बीजेपी ने मारी बाजी

BJP won three out of five Nagar Panchayat elections
पांच नगर पंचायत चुनाव में तीन पर बीजेपी ने मारी बाजी
बीड़  पांच नगर पंचायत चुनाव में तीन पर बीजेपी ने मारी बाजी

डिजिटल डेस्क, बीड़। जिले के केज, आष्टी,पाटोदा, शिरूर, वडवणी, इन इलाकों की पांच नगर पंचायत चुनाव परिणाम घोषित हुआ। इसके चलते जिले में शोभायात्रा निकालकर जीत का जश्न मनाया गया। पाटोदा, आष्टी ,शिरूर कासार नगर पंचायत में भाजपा ने कब्जा लिया। वडवणी में भाजपा ओर एनसीपी में कांटे की टक्कर में आखिकार एनसीपी  ने नगर पंचायत मे कब्जा जमाया। केज  नंगर पंचायत में जनविकास आघाडी ने कब्जा जमाया। इसके चलते जिले में भाजपा ने तीन नंगर पंचायत पर बाजी मार एनसीपी को झटका दिया। एनसीपी ने एक नगर पंचायत पर जीत हासिल की। जनविकास आघाडी ने एक नगर पंचायत पर जीत हासिल की है। 

Created On :   19 Jan 2022 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story