- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- थाने में मनाया बीजेपी नेता का...
थाने में मनाया बीजेपी नेता का बर्थडे - वायरल हुआ वीडियो तो देनी पड़ी सफाई

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। कहते है न कि जब सइयां भए कोतवाल, तो फिर डर काहे का, कुछ ऐसा ही किस्सा बल्लारशाह पुलिस थाने में उस वक्त सामने आया। जब भाजपा नेता अपना जन्मदिवस थाने में मनाते दिखे, जिसका वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने बनाया, देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, हालांकि थाने के पुलिस अधिकारी का कहना है कि नेता जी उनसे मिलने आए थे, इस दौरान उनका जन्म दिन मना लिया। वीडियो में जन्म दिन मनाते हुए पुलिस कर्मी तालियां बजाकर शुभकामनाएं देते दिखाई दे रहे हैं। जिसे देखकर चर्चा का बाजार गर्मा गया है।
थानेदार उमेश पाटील ने सफाई में कहा कि पॉलिटिकल पार्टी के नेता के रूप में नहीं, बल्की मित्र व अच्छे व्यक्ती होने के नाते उनका जन्मदिन मनाया।
भाजपा नेता का जन्मदिवस थाने में ही मनाने के लिए खुद थानेदार और वहां खड़े तमाम पुलिस कर्मी व अन्य लोग केक काटते समय ताली बजाते नजर आए। किसी नेता का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना, कोई नई बात नहीं है, लेकिन कानून-व्यवस्था का जिम्मा संभालनेवाले और अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी जिस पुलिस थाने पर होती है, अगर उसी थाने में किसी नेता का जन्मदिवस मनाया जाए, तो कई सवाल उठते ही हैं। भाजपा के पूर्व ग्रामीण जिलाध्यक्ष व बल्लारपुर के पूर्व नगराध्यक्ष का जन्मदिवस बल्लारपुर थाने के पुलिस निरीक्षक के कक्ष में थानेदार की मौजूदगी में मनाया गया। पिछले दिनों केक काटकर मनाए गए, जन्मदिवस का वीडियो वायरल होने से राजनीतिक दलों के साथ पुलिस महकमे में चर्चा जोरों पर है।
पुलिस विभाग का नहीं मिला पक्ष
इस संबंध में पुलिस विभाग का पक्ष जानने के लिए एसपी अरविंद सालवे से संपर्क करने की कोशिश की गई। उन्होंने अपना फोन नहीं उठाया, जिससे उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।
Created On :   7 Sept 2022 8:28 PM IST