चार सांसदों वाली पार्टी के नेता कैसे हुए लोकनेताॽ -  भाजपा का एनसीपी पर जुबानी हमला

BJPs verbal attack on NCP, How did leaders of party with four MPs become Lokenata
चार सांसदों वाली पार्टी के नेता कैसे हुए लोकनेताॽ -  भाजपा का एनसीपी पर जुबानी हमला
चार सांसदों वाली पार्टी के नेता कैसे हुए लोकनेताॽ -  भाजपा का एनसीपी पर जुबानी हमला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील के राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को छोटा नेता बताने वाले बयान से हुए विवाद में अब भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर भी कूद पड़े हैं। सोमवार को पडलकर ने कहा कि पवार के नेतृत्व में राकांपा काम करती है। राकांपा चार सांसद वाली पार्टी के नेतृत्व को लोकनेता कहती है। मुझे राकांपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं से सवाल पूछना है कि यदि चार सांसदों वाली पार्टी के नेता लोकनेता हैं, तो 303 सांसदों वाली भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्या कहना चाहिए? पडलकर ने कहा कि प्रदेश में विश्वासघात से राकांपा की सत्ता आई है। पर राकांपा अपने को प्रदेश की जागीरदार समझती है। उसे लगता है कि हमें कोई रोक नहीं सकता। लेकिन यह राकांपा की गलतफहमी है। 

पवार हैं भीष्म पितामह राऊत

वहीं शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि पवार देश के बहुत बड़े नेता हैं। हमें उन्हें भीष्म पितामह कहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पवार को पद्मविभूषण से नवाजा था। मोदी ने कई सालों तक पवार की सलाह लेकर गुजरात और केंद्र की सरकार चला रहे थे। मुझे लगता है कि मोदी आज भी पवार की सलाह लेते हैं। राऊत ने कहा कि शायद भाजपा के नेता प्रधानमंत्री को कुछ समझते नहीं हैं। इसके जवाब में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पाटील ने कहा कि राऊत पहले स्पष्ट करें कि वे पवार के हैं अथवा ठाकरे के हैं। पाटील ने कहा कि पवार से मेरे अच्छे संबंध हैं। मैं किसी को आहत करना नहीं चाहता था। 

क्या कहा था पाटील ने 

इससे पहले बीते दिनों पाटील ने कहा था कि जब मैं राजनीति में नहीं आया था तो पवार मुझे बहुत बड़े नेता लगते थे लेकिन  राजनीति में आने के बाद मुझे समझ में आया कि वे बहुत छोटे नेता हैं और उनका अध्ययन कम है। पाटील ने कहा कि राकांपा के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बोलते हैं। मुझे राकांपा के लोग चंपा और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस को टरबुज्या (तरबूज) कहते हैं। इसके जवाब में राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा जलसंसाधन मंत्री जयंत पाटील ने कहा कि मैंने कभी नहीं सुना कि फडणवीस को किसी ने टरबुज्या कहा हो। पाटील के नाम का शॉट फार्म चंपा है। इसलिए उन्हें गुस्सा होने की जरूरत नहीं है। राकांपा की ओर से किसी का अपमान करने का सवाल ही नहीं उठता है। 

Created On :   23 Nov 2020 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story