मेडिकल कॉलेज में पांच दिनों से ब्लैक आउट...

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज की पिछले पांच दिनों से बत्ती गुल है। विद्युत आपूर्ति ठप होने से एमबीबीएस के छात्र एग्जाम की तैयारी नहीं कर पा रहे है। कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही से नाराज विद्यार्थियों का गुस्सा फूट पड़ा। बुधवार को मेडिकल छात्रों ने डीन का घेराव किया। डीन के आवास के सामने धरने पर बैठे विद्यार्थियों ने व्यवस्था बनाने की मांग की। डीन ने जल्द मेंटेनेंस कर व्यवस्था बनाने का विद्यार्थियों को आश्वासन दिया है।
मेडिकल छात्रों का कहना है कि बीती दो जुलाई को ट्रांसफार्मर में खराबी आने से विद्युत आपूर्ति बंद है। डीन द्वारा अभी तक मेंटेनेंस नहीं कराया गया। बीते सोमवार से द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं भी शुरू हो चुकी है। हॉस्टल और कॉलेज में विद्युत आपूर्ति बंद होने से उनकी पढ़ाई नहीं हो रही है। विद्यार्थी मोमबत्ती और मोबाइल के टॉर्च की रोशनी मेें पढ़ाई कर रहे है।
डॉक्टर परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर-
कॉलेज परिसर में डॉक्टरों के परिवार भी निवासरत है। पांच दिनों से बिजली न होने से चिकित्सकों के परिवार भी परेशान है। कॉलेज प्रबंधन द्वारा बरती जा रही लापरवाही का चिकित्सकों द्वारा भी विरोध किया जा रहा है।
खरीदना पड़ रहा पीने का पानी-
विद्यार्थियों ने बताया कि विद्युत आपूर्ति ठप होने से पीने के पानी की भी किल्लत बनी है। हॉस्टल में लगे वॉटर कूलर बंद है। मजबूरीवश उन्हें बाजार से खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है। यही हालात डॉक्टर परिवारों के है। वे भी बाजार से केन लाकर पीने के पानी की व्यवस्था बना रहे है।
कॉलेज गेट मेें जलभराव, डॉक्टरों ने पानी निकासी के लिए श्रमदान किया- फोटो
मेडिकल कॉलेज के मेन गेट पर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। बारिश का पानी गेट पर जमा होने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। प्रबंधन द्वारा पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई। बुधवार को कॉलेज छात्र और डॉक्टरों की टीम ने विरोध दर्ज कराया। गेट पर जमा पानी डॉक्टरों की टीम ने साफ किया।
क्या कहते हैं अधिकारी-
नगर निगम द्वारा नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया है। वहीं भोपाल से टेक्निशियन बुलाकर मेंटेनेंस भी कराया जा रहा है। नगरनिगम, एमपीईबी और पीआईयू की टीम की मदद से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
- डॉ.जीबी रामटेके, डीन, मेडिकल कॉलेज
Created On :   6 July 2022 11:14 PM IST