ब्लैक संडे : प्रयागराज से नागपुर आ रही बस जबलपुर में पलटी, 3 की मौत, 50 घायल 

Black Sunday :  3 dead and 50 injured in Bus accident in Jabalpur, Coming from Prayagraj
ब्लैक संडे : प्रयागराज से नागपुर आ रही बस जबलपुर में पलटी, 3 की मौत, 50 घायल 
ब्लैक संडे : प्रयागराज से नागपुर आ रही बस जबलपुर में पलटी, 3 की मौत, 50 घायल 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रयागराग से नागपुर आ रहे कुछ यात्रियों के लिए आज का दिन ब्लैक संडे साबित हुआ। बस बीच सफर में हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा जबलपुर में हुआ। इस दौरान 3 लोगों की मौत हो गई, इसके अलावा 40 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें विक्टोरिया, सिटी, मेडिकल और जबलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 10 लोगों को मामूली चोटें आईं। दर्दनाक सड़क हादसा तड़के साढ़े 3 बजे के करीब हुआ, जब बस अनियंत्रित होकर अधारताल के करोंदा बाईपास पर पलटी खा गई, बस पलटी खाकर सांची कार्नर फैक्ट्री के पास नाले में जा गिरी, जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरु कर दिया गया। इस हादसे की सूचना चीता मोबाईल 311 में पदस्थ आरक्षक मोहन थापा और सुनील यादव ने कन्ट्रोल रूम को दी थी। जिसके बाद पुलिस दल ने मौके पर मोर्चा संभाल लिया। 

साबित हुआ ब्लैक संडे

बस पूजा ट्रेवल्स नामक निजी कंपनी की बताई जा रही है। जिसमें यूपी की नंबर प्लेट लगी है। बस में कई यात्री सवार थे, जिनमें कुछ यूपी, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों में 2 नागपुर के रहने वाले हैं। जिनमें मूरत लाल गुंडारे उम्र 24 वर्ष और राहुल उरवसे उम्र 22 वर्ष ने हादसे के दौरान दम तोड़ दिया। इसके अलावा घायलों में ज्यादातर महिलाएं और पुरुष शामिल है, उनमें भी 3 नागपुर के रहवासी बताए जा रहे हैं। जिनके नाम राम बहादुर उम्र 27 वर्ष, मनोज राने उम्र 31 वर्ष, राम अनुग्रह बढई उम्र 45 वर्ष हैं। 

मामले की पड़ताल शुरु 

मृतकों का पोस्टमार्ट कर अगली कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है, हालांकि बस का एक्सीडेंट किन परिस्थितियों में हुआ, क्या बस में कोई खामी आ गई थी, जो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, इस बात को लेकर पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजन को सौंप दिए जाएंगे। 

Created On :   17 Feb 2019 12:05 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story