- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- घुंघरू की आवाज पर मारे शॉट, ...
घुंघरू की आवाज पर मारे शॉट, ब्लाइंड फोल्डेड क्रिकेट मैच रहा रोमांचक
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कहते हैं कला किसी की मोहताज नहीं होती। दिव्यांगों के क्रिकेट मैच में यह कहावत चरितार्थ होती दिखी। जैसे ही बॉल की आवाज प्लेयर के पास जाती घुंघरू की आवाज सुनकर प्लेयर बॉल पर शॉट जड़ते नजर आए। दिव्यांगों के हौसलों को सभी ने सलाम किया। रोमांचक क्रिकेट मैच देखकर पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। आत्मदीपम विदर्भ एसोसिएशन ब्लाइंड क्रिकेट टीम और पर्सिस्टेंट सिस्टम लिमिटेड के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन नेल्को सोसाइटी ग्राउंड जयताला में किया गया। मैच में पर्सिस्टेंट की टीम ने आंख में पट्टी बांधकर मैच खेला। 41 डिग्री तापमान होने के बाद भी प्लेयर्स के हौसले में कमी नहीं थी।
हम किसी से कम नहीं
क्रिकेट मैच में दिव्यांगों ने शानदार पारी खेली और बताया कि हम किसी से कम नहीं। अगर किसी काम को करने का ठान लिया जाए तो उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं। मैच में 18 दिव्यांग शामिल रहे,जिसमें 12 गर्ल्स और 6 बॉयज शामिल थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगो का हौसला बढ़ाना था। दूसरी टीम को आंखो में पट्टी बांधी गई ताकि वे भी सामने वाली टीम की बराबरी से खेलें। गर्ल्स ने बड़ी पारी खेलकर अच्छा खासा स्कोर खड़ा किया।
ताकि दूसरी टीम से बराबरी कर सकें
पर्सिंस्टेंट सिस्टम लिमिटेड टीम द्वारा आंख में पट्टी बांधकर मैच खेला गया। ताकि दूसरी टीम से बराबरी की जाए। साथ ही उनकी तरह मैच खेलने का अनुभव लिया जा सके। दोनों में प्लेयर बराबरी से डिवाइड किए गए थे, जिसमें दिव्यांग और सााधारण प्लेयर दोनों ही टीम में थे। इस अवसर पर आत्मदीपम सोसाइटी की जिज्ञासा चवलढाल तथा नेहा बर्डे मुख्य रूप से उपस्थित थी।
वर्ष भर चलती है प्रैक्टिस
आत्मदीपम सोसायटी की जिज्ञासा चवलढाल ने बताया कि दिव्यांग प्लेयर्स में तीनो कैटेगिरी ए,बी और सी के प्लेयर्स शामिल रहे। नेशनल लेवल पर परफॉर्म कर चुके दिव्यांग प्लेयर्स वर्षभर प्रैक्टिस करते हैं। क्रिकेट के साथ ही एथलीट,चैस और कई तरह के गेम्स में भी परफाॅर्म कर चुके हैं।
Created On :   30 March 2019 7:25 PM IST