विशेष पुलिस दल की नाकाबंदी अवैध शराब पकड़ी, एक पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, अकोला | जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर व्दारा गठित विशेष पुलिस दल ने मंगलवार को अवैध रूप से बेचने के लिए ढोई जा रही देशी शराब की बोतलों के साथ एक व्यक्ति पर कार्रवाई की। कार्रवाई में शराब की बोतलों समेत एक मोटरबाइक भी पुलिस ने जब्त करने की कार्रवाई की है। मंगलवार को विशेष पुलिस दल पेट्रोलिंग कर रहा था कि दल को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति खडकी की ओर से कौलखेड़ की ओर अपनी बाइक पर अवैध शराब लेकर आ रहा है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने कौलखेड़ के पास नाकाबंदी की जिसमें करंजा तहसील के जामठी खुर्द का रहने वाला दिनेश मडामे (27) पुलिस के जाल में आ फंसा। पूछताछ व तलाशी में उसके पास से सफेद रंग के एक बोरे में देशी शराब की बोतलें जिनकी कीमत 6,720 रुपए आंकी गई पुलिस ने जब्त की। अलावा 40,000 हजार रुपए कीमत की मोटर बाइक भी पुलिस ने जब्त की है। खदान पुलिस थाने में इस व्यक्ति के खिलाफ शराब प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   20 July 2022 7:28 PM IST