रक्तदान शिविरों में पहुंचने के लिए लेना पड़ रहा निजी वाहनों का सहारा

Blood bank does not have ambulance - private vehicles have to be taken to reach blood donation camps
रक्तदान शिविरों में पहुंचने के लिए लेना पड़ रहा निजी वाहनों का सहारा
ब्लड बैंक के पास नहीं है एम्बुलेंस रक्तदान शिविरों में पहुंचने के लिए लेना पड़ रहा निजी वाहनों का सहारा

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। शासकीय मेडिकल कॉलेज के नियंत्रण में संचालित शासकीय ब्लड बैंक के पास एम्बुलेंस नहीं होने के कारण रक्तदान शिविरों में जाने के लिए डाॅक्टर, कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कभी-कभी दोपहिया, ऑटो एवं निजी वाहनों का सहारा लेकर रक्त संकलन के लिए रक्तदान शिविर में पहुंचना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार जिले में एकमात्र शासकीय ब्लड बैंक स्थानीय गंगाबाई जिला महिला अस्पताल में स्थित है। जिसका कामकाज गोंदिया मेडिकल कॉलेज के नियंत्रण में चलता है। तीन वर्ष पूर्व ब्लड बैंक के पास स्वयं की एम्बुलेंस थी। इसी एम्बुलेंस से जिले में आयोजित रक्तदान शिविर में जाकर रक्त संकलन किया जाता था। किंतु एम्बुलेंस पुरानी हो जाने के कारण नादुरूस्त है। जिसका उपयोग बंद किया गया है। अब ब्लड बैंक प्रशासन के खिलाफ दुसरी एम्बुलेंस नहीं है। यदि कोई जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, तो मजबूरन डाॅक्टर व कर्मचारियों को निजी वाहनों का उपयोग कर रक्तदान शिविरों में पहुंचना पड़ रहा हैं। जबकि शासकीय एम्बुलेंस क्रमांक 102 का उपयोग कर रक्तदान शिविरों तक पहुंचा जाता है, लेकिन पहले ही एम्बुलेंस की कमी होने के कारण समय पर एम्बुलेंस मरीजों की सेवा में नहीं पहुंचती तो रक्तदान के लिए समय पर कैसे मिलेगी? यह सवाल मंथन का विषय हैं। 

Created On :   16 Nov 2021 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story