ब्लड बैंक को चाहिए स्थायी संपर्क क्रमांक

Blood bank needs permanent contact number
ब्लड बैंक को चाहिए स्थायी संपर्क क्रमांक
नागपुर ब्लड बैंक को चाहिए स्थायी संपर्क क्रमांक

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मेडिकल की ब्लड बैंक के टेलीफोन बंद होने से संगठनों व रक्तदाताओं को समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। पिछले दो साल से अधिक समय से ब्लड बैंक के टेलीफोन बंद है, जिसे शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन लाइन पुरानी होने से इसकी संभावना कम है। मेडिकल प्रशासन प्रस्तावित नई योजनाओं में टेलीफोन लाइन भी नई बिछाने पर विचार कर रहा है। दूसरा विकल्प बताया गया है कि लैंडलाइन से बेहतर मोबाइल नंबर की सेवा आसान हो सकती है।

जरूरतमंद को करनी पड़ती है भागदौड़
ब्लड बैंक के टेलीफोन बंद होने से सर्वाधिक परेशानी मरीजों व उनके परिजनों को होती है। पहले किसी डॉक्टर द्वारा ब्लड की व्यवस्था करने के लिए कहा जाता था तो उस समय टेलीफोन पर संपर्क करने पर जानकारी मिल जाती थी। स्वयं डॉक्टरों द्वारा रक्त उपलब्ध है या नहीं इसकी जानकारी टेलीफोन ली जाती थी। अब मरीज या उसके परिजनों को ब्लड बैंक जाना पड़ता है। वहां जाकर रक्त की जानकारी प्राप्त करने में समय लगता है। 

अधिकारी बदलने पर बदलता है मोबाइल नंबर 
टेलीफोन बंद होने से रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले संगठनों को परेशान होना पड़ता है। शिविर आयोजित करने के लिए किस नंबर पर संपर्क करे, यह सवाल पैदा होता है। उन्हें ब्लड बैंक में ही आना पड़ता है। यहां के अधिकारी बदलते रहते हैं। जब अधिकारी बदलते हैं, तो उनके स्थान पर आनेवाले अधिकारी का माेबाइल नंबर भी दूसरा होता है। जो संगठनों के पास नहीं होता। यही हाल स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का होता है। इसलिए अब ब्लड बैंक में स्थायी संपर्क क्रमांक की आवश्यकता महसूस की जा रही है।


 

Created On :   24 Feb 2023 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story