- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आरपीएफ की वर्दी पर बढ़ेंगे कैमरे, 10...
आरपीएफ की वर्दी पर बढ़ेंगे कैमरे, 10 और मिलेंगे
डिजिटल डेस्क, नागपुर। आरपीएफ की वर्दी पर लगे बॉडी कैमरों की संख्या जल्द ही बढ़ने वाली है। 10 अतिरिक्त कैमरे मिलने वाले हैं। जिससे सुरक्षा भी बढ़ने की उम्मीद है। हाल ही में बिलासपुर जोन को 30 कैमरे मंजूर हुए हैं। इसमें से 10 नागपुर विभाग को दिये जाएंगे। जिसे नागपुर से दुर्ग सेक्शन के बीच गाड़ियों में स्कॉटिंग करने वाले जवानों के वर्दी पर लगाया जाएगा। मिलों का सफर करने वाली रेल गाड़ियों में अपराधिक गतिविधियों से लेकर कई संवेदनशील घटनाएं होती रहती हैं। जिसका रिकॉर्ड सुरक्षा व्यवस्था के पास नहीं रहता इस कारण कई बार निर्दोष पक्ष दोषी माना जाता है।
पारदर्शिता बने रहे और ट्रेन में गश्त के दौरान चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए बॉडी कैमरों को सामने लाया है। इन कैमरों को सिपाही के सीने पर लगाया जाएगा। जिसके बाद गाड़ी में गश्त के दौरान लगातार इसमें गाड़ी की स्थिति रिकॉर्ड होती रहेगी। इससे सुरक्षा की नब्ज टटोली जा सकती है। पहले 10 कैमरे विभाग के पास हैं। इसके बाद बिलासपुर से और 10 कैमरे मिलने से कुल 20 कैमरों की संख्या हो जाएगी।
क्या मिल रहा है फायदा
दपूम रेलवे नागपुर के सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पांडे ने बताया कि, वर्तमान स्थिति में उनके पास 10 बॉडी कैमरे हैं। जिनकी सहायता से उन्हें सुरक्षा व्यवस्था को टटोलने में काफी मदद मिल रही है। खासतौर पर ट्रेनों में सक्रिय अवैध वेन्डर अब नदारद हो गए हैं। क्योंकि इन कैमरों में चेहरा कैद होते ही हमारे सिपाही दूसरे दिन इन तक पहुंच कर कार्रवाई करते हैं। ऐसे में अब गाड़ियों में इनकी उपस्थिति नहीं रहती है। इसके अलावा कई बार यात्री व सुरक्षा व्यवस्था में किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति बन जाती थी। जिसमें गलती नहीं रहने के बाद भी सिपाहियों को जिम्मेदार समझा जाता था, लेकिन कई बार ऐसे यात्री भी सामने आते रहे हैं, जो नियमों के बाहर रहने के बाद भी सुरक्षा व्यवस्था को दोषी ठहराते हैं।
Created On :   3 May 2019 3:54 PM IST