युवती को भगानेवाले आरोपी का शव टंकी में मिला

Body of the accused who abducted the girl was found in the tank
युवती को भगानेवाले आरोपी का शव टंकी में मिला
नांदूरा युवती को भगानेवाले आरोपी का शव टंकी में मिला

डिजिटल डेस्क, नांदूरा. नाबालिग युवती को भगाकर लेकर जाने मामले में नांदूरा पुलिस में अपराध दर्ज होनेवाले युवक को शव राष्ट्रीय महामार्ग छह पर नायगांव मेाड समिप बायोडिजेल के टंकी में शुक्रवार को नजर आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नांदूरा तहसील के एक गांव के नाबालिग युवती को भगाकर लेकर जाने की शिकायत नांदूरा पुलिस थाने में दर्ज हुई थी। उस अनुसार पुलिस ने गुरूवार को वेदांत कैलास सपकाल (२२) निवासी नायगांव तहसील नांदुरा के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। इस मामले में आरोपी को पुलिस को खोज रही थी, इस दौरान शुक्रवार को सुबह छह बजे नायगांव मोड समिप बायोडिजल के टंकी में वेदांत कैलास सपकाल का शव नजर आया। मृतक वेदांत कैलास सपकाल यह बायोडिजेल पंप पर चौकीदार की नोकरी करता था, ऐसी जानकारी मिली है। उसकी आत्महत्या की हत्या कि गई, ऐसा सवाल उपस्थित हो रहा है। आगे की जंाच पुलिस कर रही है।

Created On :   19 Feb 2023 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story