श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को मारी टक्कर, 6 घायल

Bolero full of devotees collided, 6 injured
श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को मारी टक्कर, 6 घायल
गोंदिया श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को मारी टक्कर, 6 घायल

डिजिटल डेस्क, गोंदिया | सत्संग कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वापस अपने गांव की ओर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो पिकअप वाहन को दूसरे वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में बोलेरो पिकअप वाहन में सवार यात्रियों में से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। यह हादसा रावणवाड़ी थानांतर्गत वन उपज जांच नाका कोरणी के पास 5 दिसंबर की रात 12.30 बजे के दौरान घटी। इस संंबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी नक्शी जिला बालाघाट निवासी विदेशी मोहेलाल खरे(30) ने ग्राम काटी जिला गोंदिया में आयोजित कबीर साहब सत्संग कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए 25 से 30 श्रद्धालुओं को लेकर महिंद्रा कंपनी के बोलेरो पिकअप गाड़ी क्र. एमपी-50/जी-1473 में बैठाकर लाया था। यहां सत्संग कार्यक्रम होने के पश्चात रात 12.30 बजे के दौरान सभी श्रद्धालुओं को वाहन में बैठाकर वापस अपने गांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान वन उपज जांच नाका कोरणी घाट के पास दूसरे वाहन क्र.एमपी-20/जीए-4394 के चालक ने अपने वाहन को तेज गति में लापरवाही से चलाते हुए फरियादी की गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में वाहन में बैठे 6 श्रद्धालु घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी वाहन चालक चालक घटनास्थल से वाहन लेकर भाग गया। इस मामले में फरियादी की शिकायत पर रावणवाड़ी पुलिस ने भादंवि की धारा 279, 337 एवं मोवाका की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच पुलिस हवलदार भुरे कर रहे हंै। 

घायलों के नाम 

इस हादसे में ग्राम परसोड़ी जिला बालाघाट निवासी अंजलि राजकुमार खरे (45), संपत्ति पाचे (60), सुवर्णा भागवत दंडारे (50), संतोष शंकरलाल पाचे (32), राजकुमार मुगरूलाल खरे (42) एवं रंजीत फुलचंद पाचे (32) घायल हो गए।

Created On :   7 Dec 2022 8:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story