बम की धमकी देने वाला होक्स कॉलर गिरफ्तार

Bomb threat hoax caller arrested
बम की धमकी देने वाला होक्स कॉलर गिरफ्तार
अकोला बम की धमकी देने वाला होक्स कॉलर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अकोला। मंगलवार 26 जुलाई को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में रात 8.30 बजे अकोला–पूर्णा पैसेंजर व सांसद संजय धोत्रे के निवास पर बम फुटेगा यह धमकी भरा कॉल करने वाला होक्स कॉलर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम नितीन दिलीप गोटूकले (32) है और वह बाभुलगांव जहांगीर वर्तमान में पता नाशिक आशिर्वाद भीमडोंगरी शिर्डी नगर नाला सोपारा का रहने वाला है। आरोपी ने पुलिस को कॉल कर अकोला में अच्छी खासी सनसनी फैला दी थी जबकि पुलिस िवभाग को कई घंटे ट्रेन की पड़ताल की कवायद करनी पड़ी थी। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम ने मंगलवार इस फोन कॉल की जानकारी अकोला पुलिस को दी जिसके चलते पुरा पुलिस महकमा तथा रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर 5 पर खड़ी अकोला–पूर्णा पैसेंजर में संभावित बम के होने की पड़ताल में अपनी पूरी फोर्स लगा दी थी। अलावा सांसद संजय धोत्रे के निवास की पड़ताल भी की थी। कॉलर आईडी से कॉल करने वाले आरोपी का पता पुलिस ने लगाया और बुधवार को इसे हिरासत में लिया तथा न्यायालय के आदेशानुसार उसे गिरफ्तार किया गया।

Created On :   29 July 2022 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story