धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल को बम की धमकी देने वाला मोरबी से गिरफ्तार

Bomb threat to Dhirubhai International School arrested from Morbi
धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल को बम की धमकी देने वाला मोरबी से गिरफ्तार
धराया धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल को बम की धमकी देने वाला मोरबी से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल में फोन कर धमाके की धमकी देने वाले 34 वर्षीय आरोपी को पुलिस के गुजरात के मोरबी से गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपी का नाम विक्रम सिंह झाला है। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि कोरोना संक्रमण के दौरान कारोबार बंद होने के चलते वह आर्थिक परेशानी से जूझ रहा था। इसलिए उसने फोन कर झूठी जानकारी दी क्योंकि उसे उम्मीद है कि इससे वह सोशल मीडिया पर मशहूर हो जाएगा। जिससे उसकी आय बढ़ जाएगी। 

आरोपी ने मंगलवार शाम साढ़े चार बजे के करीब स्कूल के लैंडलाइन नंबर पर फोन किया था लेकिन इस समय स्कूल बंद हो गया था इसलिए सुरक्षा रक्षक ने फोन वहां की महिला कर्मचारी के मोबाइल पर डाइवर्ट कर दिया। आरोपी ने पहले महिला से कहा कि उसने स्कूल में टाइम बम लगाया है। बाद में उसने दोबारा फोन किया और बताया कि वह गुजरात से बोल रहा है और उसका नाम विक्रमसिंह है। उसने कहा कि उसे पता है कि इस तरह का झूठा फोन करने पर पुलिस उसे पकड़कर जेल में डाल देगी।

इससे सोशल मीडिया पर उसका नाम हो जाएगा और उसे लगेगा कि वह कोई बड़ा कारोबारी है। आरोपी ने चार बार स्कूल में फोन किया था उसने यह भी दावा किया था कि कोरोना संक्रमण से पहले उसका कारोबार था लेकिन सामान लेने वाले कई लोगों ने पैसे नहीं दिए इसके चलते भी वह परेशान है। डीसीपी दीक्षित गेडाम ने बताया कि आरोपी ने अपने बारे में फोन पर जो जानकारी दी थी वह सही थी। ऐसा लगता है कि उसने मशहूर होने के लिए ही धमकी भरा फोन किया था। उसके खिलाफ पहले कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।  

 

Created On :   12 Jan 2023 11:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story