- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- उद्घाटन के बाद से बंद पड़ा बोन मैरो...
उद्घाटन के बाद से बंद पड़ा बोन मैरो रजिस्ट्रेशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जोरशोर से शुरू हुआ मेडिकल का बोन मैरो रजिस्ट्रेशन उद्घाटन के बाद से बंद पड़ा है जिससे इससे मरीजों को लाभ मिलना मात्र खयाली पुलाव साबित हुआ है। बता दें मेडिकल व टाटा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मेडिकल में आरंभ हुआ बोन मैरो रजिस्ट्रेशन उद्घाटन के बाद से ही बंद पड़ा है, 4 माह बीतने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। यहां बोन मैरो से होने वाले उपचार और बोन मैरो देने के लिए डोनर तो पहुंच रहे हैं, लेकिन रजिस्ट्रेशन बंद होने के कारण मामला अधर में लटक गया है। उद्घाटन के समय तीन दिन तक चले कैंप में करीब 300 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें अधिकतर मेडिकल विभाग से जुड़े थे, सिर्फ वही सूची में दर्ज हैं।
लाखों रुपए खर्च किए थे उद्घाटन में : उल्लेखनीय है कि मेडिकल के मैदान में आयोजित केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने घोषणा की थी कि बोन मैरो रजिस्ट्रेशन से ल्यूकेमिया, लिम्फोमा, सिकलसेल, थैलेसीमिया के मरीजों को फायदा मिलेगा, लेकिन कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद से मामला अधर में लटक गया अौर उसके बाद कभी किसी मरीज का सेंपल नहीं लिया गया। हैरानी की बात यह है कि 4 माह पहले बोन मैरो के इस कार्यक्रम का उद्घाटन बड़ी धूमधाम से लाखों रुपए खर्च कर किया गया था। इतना ही नहीं, बोन मैरो रजिस्ट्रेशन का आयोजन आचार संहिता के कारण एक बार निरस्त भी हो चुका था। इसके बाद दोबारा कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेडिकल डीन डॉ. अभिमन्यु निसवाडे ने सभी विभाग प्रमुखों को अलग से पत्र निकालकर अपने सारे कामों को छोड़कर कार्यक्रम में उपस्थित होने के निर्देश दिए थे।
सैंपल के लिए हर माह की 15 तारीख होनी थी तय
डोनरों का सैंपल लेने के लिए हर माह की 15 तारीख तय करने का निर्णय लिया गया था। मेडिकल में आने वाले मरीजों को माह की 15 तारीख को बुलाकर उनका सैंपल लिया जाना था। चूंकि नागपुर में बोन मैरो के सेंपल की जांच करने की सुविधा लैब में नहीं है। इस वजह से नागपुर के मेडिकल कॉलेज में सभी सैंपल को कलेक्ट कर उन्हें मुंबई स्थित लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा।
Created On :   9 Jan 2018 4:40 PM IST