नाले में बही कार, वनकर्मियों ने पेड़ पर चढ़कर बचाई जान

बीजाडांडी के चरगांव नाला में हुई घटना, ग्रामीणों ने मदद से कार को निकाला
डिजिटल डेस्क मंडला। बरेला वन परिक्षेत्र के वनकर्मी की कार गश्त से लौटते समय नाले में बह गई। इस दौरान वाहन में दो वनकर्मी सवार थे, कार बहकर पेड़ से टकरा गई। दोनो वनकर्मियों से सूझबूझ से जान बचा ली। वनकर्मी पेड़ पर चढ़ गये। इसके बाद कार को ग्रामीणों की मदद से नाले से बाहर निकाला गया है।
जानकारी के मुताबिक वनपरिक्षेत्र बरेला के जमुनिया बीट में पदस्थ वनरक्षक श्याम खंडाते नियमित गश्ती के लिए कार से चौकीदार के साथ सुबह 3 बजे गश्त के लिए कार से गये थे। यहां से लौटते समय चरगांव नाले की पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा था, वनकर्मी ने कार निकालने की कोशिश की, तेज बहाव होने के कारण कार बहकर पुलिया से उतर गई। कुछ दूरी पर पेड़ से जाकर टकरा गई। जिससे कार आगे नही बह पाई। वनरक्षक और साथीने सूझबूझ दिखाते हुये साहस से कार के बाहर आकर पेड़ पर चढ़ गये। इस तरह दोनो ने अपनी जान बचा ली।
डेढ़ घंटे पेड़ पर रहे-
यहां वनकर्मी करीब डेढ़ घंटे तक पेड़ पर चढ़कर बरसाती नाले के उतरने का इंतजार करते रहे। अंधेरे में दोनो पेड़ पर लटके रहे। जब नाले का पानी कम हुआ तो वनरक्षक और चौकीदार पेड़ से उतरकर नीचे आये। इस घटना की जानकारी वनकर्मी ने ग्रामीणों को जाकर दी। तब घटना स्थल पर ग्रामीण पहुंचे।
ग्रामीणों ने निकाली कार-
यहां इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली। इसके बाद सुबह ग्रामीण कार निकालने के लिए पहुंच गये। नाले से कार निकालने में ग्रामीणों को काफी मसक्कत करनी पड़ी है। रस्सी से बांधकर कार पानी के बाहर की है। इसके बाद कार को सीधा कर उसे धक्का देते हुये सड़क पर लाये है।
इनका कहना है
वनरक्षक चौकीदार के साथ रूटीन पेट्रोलिंग के लिए गये थे, लौटते समय कार नाले में बह गई। वनरक्षक और चौकीदार से पेड़ पर चढ़कर जान बचाई है। सुबह ग्रामीणों की मदद से कार निकाली गई है।
महेश चंद्र कुशवाहा, रेंजर वनपरिक्षेत्र बरेला
Created On :   10 Aug 2020 7:29 PM IST