जबलपुर में अब 120 दिन पूर्व एडवांस पार्सल बुकिंग शुरू - 10 फीसदी किराया जमा कर हासिल कर सकते हैं रिजर्वेशन

Booking advance parcel 120 days in Jabalpur now - Reservation can be achieved by depositing 10% fare
जबलपुर में अब 120 दिन पूर्व एडवांस पार्सल बुकिंग शुरू - 10 फीसदी किराया जमा कर हासिल कर सकते हैं रिजर्वेशन
जबलपुर में अब 120 दिन पूर्व एडवांस पार्सल बुकिंग शुरू - 10 फीसदी किराया जमा कर हासिल कर सकते हैं रिजर्वेशन

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  रेलवे के माध्यम से पार्सल भेजना अब रेलवे ने आम लोगों के लिए आसान कर दिया है। अब 120 दिन पूर्व भी पार्सल बुक करके रेलवे में अपना स्थान आरक्षित कराया जा सकता है। रेलवे के इस नए प्रावधान के संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि अब रेलवे में पार्सल की बुकिंग सुविधा प्रारंभ हुई है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने पार्सल के रूप में कोई भी सामग्री रेलवे के एसएलआर या वीपी से बाहर भेजने के लिए रेलवे पार्सल कार्यालय में सम्पर्क कर मात्र 10 प्रतिशत किराया जमा करके अपनी नियत तिथि एवं ट्रेन के लिए स्थान बुक करा सकता है। शेष राशि वह एच्छिक तिथि के पूर्व भुगतान करके सामग्री भेज सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में पार्सल बुक करने के बाद रेलवे में स्थान उपलब्ध होने पर ही पार्सल का परिवहन रेलवे द्वारा किया जाता था। नई सुविधा से अब पार्सल वांछित समय पर रेलवे द्वारा ले जाया जाएगा। सीनियर डीसीएम विश्व रंजन ने बताया कि रेलवे की यह अभिनव सुविधा रेल यात्रियों, व्यापारियों एवं आम लोगों के लिए लाभदायक सुविधा साबित होगी। जबलपुर रेल मंडल में यह सुविधा हाल ही में प्रारंभ हुई है जिसमें लोगों द्वारा पार्सल की बुकिंग  अपनी-अपनी सुविधा अनुसार करायी जा रही है। 
 

Created On :   28 Sept 2020 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story