कोरोना संक्रमण को रोकने यूपी से लगी सीमा सील

Border seal from UP to prevent corona infection
कोरोना संक्रमण को रोकने यूपी से लगी सीमा सील
कोरोना संक्रमण को रोकने यूपी से लगी सीमा सील

अत्यावश्यक सेवाओं में लगे वाहनों और लोगों को ही आने-जाने की छूट, दिखानी होगी कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क सतना।
चित्रकूट क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश से आवागमन पूरी तरह रोकने की बात उठने पर राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत कलेक्टर अजय कटेसरिया ने बुधवार को सीमा सील करने का आदेश जारी कर दिया। अब अग्रिम आदेश तक मेडिकल इमरजेंसी एवं आवश्यक सेवाओं के वाहनों और लोगों के अलावा किसी को भी एमपी की सीमा में आने की इजाजत नहीं मिलेगी। आपात स्थिति में कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही आने दिया जाएगा।
चित्रकूट में 3 जगह लगाए बेरिकेट 
जिला दंडाधिकारी के आदेश के बाद पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने नयागांव के कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेन्द्र कुशवाहा को यूपी की तरफ से आने वाले सभी रास्तों पर बेरिकेट लगाने के साथ ही पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दे दिए, जिस पर नयागांव थाना अंतर्गत पुरानी लंका, पीली कोठी और हनुमान धारा बायपास में बेरिकेट लगाकर आवागमन रोक दिया गया, इन सभी जगहों पर अलग-अलग 3 शिफ्टों में 2-2 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
बरौंधा और धारकुंडी में भी नाकाबंदी 
बरौंधा थाना क्षेत्र में बांदा की तरफ जाने वाले रास्ते पर कौंहारी-कठवरिया के पास बेरिकेट लगाकर पुलिस बल तैनात किया गया है। इसी प्रकार धारकुंडी थाना अंतर्गत मानिकपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए धारकुंडी आश्रम के पास बेरिकेट लगाकर सील किया गया है। इन जगहों पर भी चौबीसों घंटे पुलिस बल तैनात रखा जाएगा।
 

Created On :   6 May 2021 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story