मुक्केबाज अल्फिया पठान का उपराजधानी नागपुर में जोरदार स्वागत

Boxer Alfia Pathan received a warm welcome in the sub-capital Nagpur
मुक्केबाज अल्फिया पठान का उपराजधानी नागपुर में जोरदार स्वागत
मुक्केबाज अल्फिया पठान का उपराजधानी नागपुर में जोरदार स्वागत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पोलैंड के कील्स शहर में हाल हीं में आइबा विश्व युवा मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर सोमवार को शहर पहंुची अल्फिया पठान और उनकी कोच गणेश पुरोहित का रेलवे स्टेशन पर मनपा की ओर से पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नागपुर के महापौर दयाशंकर तिवारी, क्रीड़ा सभापति प्रमोद तभाने आदि उपस्थित थे। अल्फिया ने हरियाणा के रोहतक में आयोजित यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सिलेक्शन ट्रायल में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया था, जिसके आधार पर उनका चयन विश्व यूथ मक्केबाजी स्पर्धा के लिए हुआ। इससे पूर्व मोंटेनेगरो के बुडवा में हुई एड्रियाटिक पर्ल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 81 किग्रा से अधिक वजन वर्ग में अल्फिया स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। उनके प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया है।
 

Created On :   27 April 2021 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story