- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Boy drowned in Amaran river, young man drowned in Barha - search for both continues
दैनिक भास्कर हिंदी: अमरन नदी में बालक डूबा ,बरहा में बह गया युवक - दोनों की तलाश जारी

डिजिटल डेस्क सतना। जिले के नागौद थाना अंतर्गत अमरन नदी में जहां 12 वर्षीय बालक डूब गया, वहीं उचेहरा थाना इलाके में बरहा नदी में नहाते वक्त 24 वर्षीय एक युवक बह गया। दोनों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। दोनों की तलाश के लिए पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के साथ होमगार्डस की भी मदद ली है। बताया गया है कि दोनों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस की टीम स्थानीय गोताखोरो और होमगार्ड दस्ते के साथ तलाश में लगी हुई है पर नदियों का जल स्तर काफी ज्यादा होने से बचाव कार्य में बाधा आ रही है। तेज था बहाव
नागौद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गोपाल टोला निवासी जुनैद मंसूरी पुत्र कल्लू मंसूरी 12 वर्ष अपने 4 दोस्तों के साथ रविवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे अमरन नदी में नहाने गया था, सभी लड़के तेली घाट पर पहुंचकर नहाने लगे। इसी दौरान जुनैद तेज बहाव में फंसकर बह गया,यह दृश्य देखकर साथियों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। तब बच्चों ने चीख-पुकार मचाकर आस-पास के लोगों को एकत्र कर लिया तो किसी ने उसके घर जाकर परिजन को अवगत कराया। इसी बीच थाने में भी सूचित कर दिया गया,लिहाजा पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। पहले तो स्थानीय गोताखोरों की मदद ली गई फिर जिला मुख्यालय से होमगार्ड के प्रशिक्षित जवानों को जीवन रक्षक उपकरणों के साथ बुला लिया गया। शाम तक नदी के बड़े इलाके में बचाव अभियान चलाया गया पर जल स्तर काफी ज्यादा होने से बालक का पता नहीं चल सका। ऐसे में अब पानी कम होने का इंतजार किया जा रहा है। अंधेरा हो जाने पर तलाश रोक दी गई,सोमवार सुबह फिर से गोताखोरो को नदी में उतारा जाएगा। उधर बच्चे के न मिलने से माता-पिता और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है।
महंगी पड़ी छलांग :-----
उचेहरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड 4 निवासी कुलदीप उर्फ शुभम चौधरी पुत्र पप्पू चौधरी 24 वर्र्ष अपने घर से रविवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे बरहा नदी में नहाने गया था। वह नौगजा बाबा के पास बने स्टाप डैम के किनारे पर कपड़े रखकर नदी में उतर गया और कुछ देर बाद बाहर आकर शरीर पर साबुन लगाकर पुन: पानी में कूद गया। लेकिन इस बार ऊपर नहीं आया,यह देखकर आस-पास खड़े स्थानीय युवकों ने जान की परवाह किए बिना नदी में छलांग लगा दी और तलाश करने लगे पर उफनती नदी के सामने उनकी कोशिश बेकार चली गई। अंतत: डायल 100 पर सूचना दी गई तो पुलिस टीम घटना स्थल पर आ गई साथ ही मैहर में तैनात होमगार्ड को गोताखोरों को बुला लिया गया। इसी बीच युवक के परिजन व रिश्तेदार भी मौके पर एकत्र हो चुके थे।
9 घंटे बाद रोका गया अभियान
मानवीय प्रयास नाकाम होने पर बांस व कांटे डालकर तलाश की गई तो मैहर से मोटर वोट मंगवाकर नदी में गोताखोरों को उतारा गया। इसके बाद भी नदी की अथाह जल राशि में शुभम का पता लगाना मुंमकिन नहीं हो पाया लगभग 9 घंटे तक चले बचाव अभियान को अंधेरा हो जाने पर रोक दिया गया। युवक के नहीं मिलने से उसके घरवालों की हालत खराब हो गई है। जिन्हें रिश्तेदार बड़ी मुश्किल से संभाल पा रहे है। पुलिस की एक टीम गोताखोरो के साथ अभी भी मौके पर बड़ी-बड़ी टार्च और हैलोजन लाइन के साथ जमी हुई है। कुछ स्थानीय लोग भी नदी किनारे बने हुए थे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बच्चा चोरी के शक में विक्षिप्त की पिटाई,जख्मों पर नमक और मिर्च भी मला
दैनिक भास्कर हिंदी: भुट्टा खा रहा था युवक, जरा सी बहस हुई तो उतार दिया मौत के घाट ,आरोपी गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: हथकड़ी समेत फरार बिहार के आरोपी को सतना में तलाश रही गुजरात पुलिस
दैनिक भास्कर हिंदी: रीवा से कोटा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन , रक्षा बंधन का तोहफा
दैनिक भास्कर हिंदी: 51 यात्री गाड़ियां रद्द, सतना जंक्शन में सन्नाटा