ब्रास बैंड प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से आंखे हुई नम

ब्रास बैंड प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से आंखे हुई नम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ए मेरे वतन के लोगो...ये देश है वीर जवानों का...कर  चले हम फिदा जाने तन साथियों....वंदे मातरम जैसे  देश भक्तिगीतों की प्रस्तुति से पूरा परिसर भारत माता की जय से गूंज उठा। बैंड दलो द्वारा दी गई देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने उपस्थितजनो की आंखे नम कर दी। दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र एवं हनुमान सेवा मंडल सोमलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को श्रीराम हनुमान मंदिर परिसर श्रीराम नगर, सोमलवाड़ा वर्धा रोड में ‘ब्रास बैंड स्पर्धा’ का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक डॉ दीपक खिरवड़कर,उपनिदेशक मोहन पारखी, कार्यक्रम अधिकारी गोपाल बेतावार, शशांक दंडे, दीपक पाटील, श्रीकांत देसाई उपस्थित थे। डॉ. खिरवडकर ने कहा कि इस स्पर्धा का उद्देश्य नई पीढ़ी को इस कला से अवगत कराना है, साथ ही यह प्रयास है कि इन कलाकारों को अन्य कलाकारों की भांति मुख्यधारा में लाया जाए। इसमें शहर के विभिन्न ब्रास बैंड वादक दलों को आमंत्रित किया गया है

2 रचनाओं के लिए 8 मिनिट का दिया समय

प्रत्येक बैंड द्वारा एक देशभक्ति पर तथा एक पसंदीदा गीत ऐसी 2 रचनाओं की धुन बजाई गई।  स्पर्धा  में किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक वाद्य का उपयोग प्रतिबंधित था। स्पर्धा के लिए केंद्र द्वारा विभिन्न दलों को 12 देशभक्ति गानों की लिस्ट दी गई जिसमें ए मेरे वतन के लोगो,ये देश है वीर जवानो का,कर चले हम फिदा जाने तन साथियों,संदेशे आते है,वंदे मातरम,मेरे देश की धरती,जयोस्तुते,वैष्णव जन तो,एक मेरे प्यार वतन,रंग दे बसंत चोला,ऐसा देश है मेरा गाने दिए गए। जिसमें से उन्हें 1 गाना 4 मिनट तथा दूसरा गाना अपनी पसंद से 4 मिनट तक बजाना था।  इस तरह बैंड दलों को 8 मिनट का समय दिया गया।  

बहुत ही अच्छा अनुभव

संत गुलाब बाबा बैंड के प्रमुख शंकरराव अंबुलकर ने बताया कि यह प्रतियोगिता बहुत ही बढ़िया थी। शहर में ऐसा आयोजन पहली बार हुआ है। ऐसे आयोजनो से बैंड दलो को नया कुछ सीखने को मिलता है। साथ ही पारंपरिक बैंड की बात अलग है। सभी बैंड दलो ने बहुत बढ़िया परफॉर्मेंस दी है। हमारे बैंड दल ने  सेक्सोफोन,क्लेरियोनेट,ट्रंपेट,इम्फोनियम,सोजाफोन,धाप ढोल,साइड ड्रम,चंगड़ी,बड़ा रिद्म,मराकास आदि बजाकर प्रस्तुति दी है। पहले हमने कर चले हम फिदा जाने तन गाना बजाया फिर मेघा रे मेघा गाना बजाया,ताकि गर्मी में भगवान प्रसन्न होकर जल्द ही वर्षा करें

ये बैंड दल रहे शामिल

स्पर्धा के लिए इसमें प्रशांत बैंड, श्रीसंत गुलाब बाबा बैंड, विजय बैंड, यश बैंड पार्टी, मंगलदीप बैंड पार्टी, खडसे बैंड पार्टी, शिव महिमा बैंड, श्याम बैंड, जयदीप बैंड पार्टी, महाजन बैंड, श्रीसंत गुरुकृपा बैंड इत्यादि का समावेश है। इसमें सहभागी होने वाले ब्रास बैंड पार्टी को प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे

ये रहे विजेता

प्रतियोगिता में प्रथम मंगल दीप बैंड को 41 हजार रुपए, द्वितीय संत गुलाब बाबा बैंड को 31 हजार, तृतीय पुरस्कार प्रशांत बैंड  11 हजार रुपए एवं दो सांत्वना पुरस्कार श्री महाजन बैंड एवं श्री श्याम बैंड को 5001 रुपए का पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में शैलेश दाणी,श्याम देशपांडे एवं अवनीन्द्र शिवलीकर रहें।

Created On :   3 Jun 2019 10:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story