जीजा और साले ने मिलकर की थी लाखों की चोरी, एक आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क कटनी। बरही थाना क्षेत्र के ग्राम नदावन में मंगलवार को दिन दहाड़े हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। साले ने जीजा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने फरियादी के पड़ोस में रहने वाले आरोपी राघव त्रिपाठी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 24 हजार रुपये से अधिक नगदी एवं चोरी गए जेवरात बरामद किए हैं। जबकि उसका जीजा फरार बताया गया है। नदावन निवासी अनिल सिंह के घर के पूजा स्थल में रखी पेटी पार कर दी थी।
जमीन में गड़ा दिया था चोरी का माल-
चांदी के जेवरात रखे होने की जानकारी दी गई थी। पुलिस ने धारा 454, 380 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर राघव त्रिपाठी को रात में ही हिरासत में ले लिया था। चोरी के बाद आरोपी ने नगदी एवं जेवरात जमीन में गड़ा दिए थे। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 26 हजार 780 रुपये नगदी, सहित छह जोड़ी चांदी की पायल, पांच जोड़ी सोने की झुमकी, पांच सोने की अंगूठी, दो चांदी के सिक्के, एक चांदी का खोसना, दो सोने की नाक की कील, एक सोने का हार, एक मंगलसूत्र, चार सोने की अंगूठी बरामद की। बरामद किए गए जेवरातों की कीमत छह लाख, 68 हजार रुपये बताई गई है।
पड़ोस का युवक ही निकला आरोपी-
बताया गया है कि घर पर एक दिन पहले ही वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ था और महिलाएं पूजन सामग्री विसर्जन करने गईं, उसी दौरान आरोपी ने अपने जीजा के साथ मिलकर नगदी एवं जेवरातों से भरी पेटी पार कर दी थी। विजयराघवगढ़ एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि आरोपी राघव त्रिपाठी के बताए स्थान से नगदी एवं चोरी गए जेवरात बरामद किए गए। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। 24 घंटे के भीतर चोरी का पर्दाफाश करने में एसआई मीनाक्षी पंद्रे, एएसआई प्रदीप जाटव, प्रधान आरक्षक मीना धुर्वे, आरक्षक राजकुमार सिंह, व्यास गुप्ता, विवेक श्रीवास्तव, सौरभ पटेल, अमर कास्डे, नरेन्द्र मिश्रा, प्रवीण सिंह की मुख्य भूमिका रही।
Created On :   19 Feb 2020 10:51 PM IST