दामाद ने सास और साढ़ू के बच्चे को मौत के घाट उतारा

डिजिटल डेस्क, नासिक। शहर के रामवाडी परिसर के पेट्रोल पंप परिसर में दामाद के द्वारा सास और साढू के 8 वर्षीय बच्चे की हत्या करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। पंचवटी पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार घटना मृतकों का नाम रामवाडी निवासी मंदाबाई दशरथ खराटे (60) व तीसरी कक्षा में अध्ययनरत बालक नैतिक विश्वास लीलके (8) हैं। प्राथमिक जांच के अनुसार मंदाबाई के दामाद मोतीराम बदादे ने किसी मुद्दे को लेकर मंदाबाई व नैतिक पर हथियारों से हमला किया और उन्हें मौत के घाट उतारा।
घटना के दौरान बदादे ने ससुर दशरथ सोनू खराटे (60) को फोन कर बताया कि उन्हें, मंदाबाई व साढू के पुत्र नैतिक को रामवाडी परिसर में लूटमार करने के लिए परेशान कर रहे है। इसके बाद खराटे मौके पर पहुंचे। इस दौरान बदादे ने खराटे के सिर और हाथ पर हथियारों से प्राणघातक हमला किया। इस घटना में घायल हुए ससुर खराटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अब तक हमले के कारण की जानकारी नहीं मिली है। आरोपी बदादे को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस बल रवाना किया जा चुका है।
Created On :   13 July 2017 8:29 PM IST