भाई-भाभी ने की छोटे भाई की हत्या, डब्ल्यूसीएल में ही अस्थायी कर्मचारी था

Brother-in-law killed younger brother, was a temporary employee in WCL itself
भाई-भाभी ने की छोटे भाई की हत्या, डब्ल्यूसीएल में ही अस्थायी कर्मचारी था
अंतर्कलह भाई-भाभी ने की छोटे भाई की हत्या, डब्ल्यूसीएल में ही अस्थायी कर्मचारी था

डिजिटल डेस्क, खापरखेड़ा. थाना अंतर्गत सिल्लेवाड़ा में बड़े भाई व भाभी तथा एक नाबालिग ने मिलकर छोटे भाई की पिटाई कर दी थी। जिसकी शनिवार को मेयो अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, दोनों परिवार सिल्लेवाड़ा में आमने-सामने ही रहते हैं। आरोपी बृजमोहन शाक्य (55) डब्ल्यूसीएल में कार्यरत है तथा मृतक जगमोहन शाक्य (50)भी डब्ल्यूसीएल में ही अस्थायी तौर पर कार्यरत था। बृजमोहन नि:संतान होने से उन्होंने छोटे भाई के बेटे को गोद लिया था। दोनों परिवार में पिछले काफी दिनों से अंतर्कलह चल रही थी। मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे बृजमोहन व जगमोहन के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। इस बीच बृजमोहन, उसकी पत्नी दमयंती (49) व दत्तक नाबालिग पुत्र ने मिलकर जगमोहन की बेदम पिटाई कर दी। 

मेयो अस्पताल में दम तोड़ा : गंभीर रूप से घायल जगमोहन को पहले खापरखेड़ा के पीएचसी ले गए। पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर के मेयो अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के दौरान शनिवार को जगमोहन की मौत हो गई। मृतक जगमोहन के परिवार में पत्नी व एक बेटी है। बेटी हैंडीकैप है। सूचना मिलते ही खापरखेड़ा पुलिस सिल्लेवाड़ा पहुंची। 

अन्ना मोड़ पर पकड़े गए आरोपी : जहां बृजमोहन और उसका परिवार घर पर नहीं था। पुलिस ने तीनों को खापरखेड़ा के अन्ना मोड़ से धरदबोचा। खापरखेड़ा थाने में मृतक जगमाेहन की पत्नी के शिकायत पर तीनों के खिलाफ 302,34 के तहत मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच खापरखेड़ा पुलिस कर रही है।

Created On :   3 July 2022 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story