हथौड़ा मारकर युवक की कर दी निर्मम हत्या

Brutal murder of a young man by hitting him with a hammer
हथौड़ा मारकर युवक की कर दी निर्मम हत्या
यवतमाल हथौड़ा मारकर युवक की कर दी निर्मम हत्या

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. शहर समेत जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार रात 9.30 बजे के दौरान 3 अज्ञात युवकों ने कलंब के बाजार में कलंब का हलबीपुरा निवासी अश्विन उर्फ अब्दुल राऊत ( 25) की हथौड़ा मारकर  निर्मम हत्या कर दी गई। इसके पूर्व सोमवार देर शाम रालेगांव तहसील में खेत में रखवाली कर रहे बुजुर्ग किसान की पत्थर से कुचलकर हत्याकर दी गई थी। बीते दो सप्ताह में जिले में हत्या की यह 10 वीं घटना है। जिले में हत्या, हत्या का प्रयास जैसी गंभीर घटनाओं का सिलसिला नए वर्ष में शुरू होने से जिला पुलिस दल में खलबली मच गयी है। अश्विन राऊत की हत्या किसने और क्यों की ? इसका पता नहीं चल पाया है। पुरानी रंजिश के चलते अश्विन पर अज्ञात युवकों ने भरे बाजार में अचानक हमला किया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय नागरिकों ने दौड़कर उसकी सहायता की और उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए। यहां जांच के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी डा..पवन बनसोड के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीयुष जगताप ने मौके पर भेंट दी और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। 

संतप्त नागरिकों ने रोका रास्ता

कलंब में सोमवार रात एक युवक पर रात 8.30 बजे जानलेवा हमला हुआ। उसके बाद उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उसने रात 9.30 बजे दम तोड़ दिया। इस घटना का पता लगते ही कलंबवासी संतप्त हो गए। उन्होंने इस हत्या के मामले में कलंब थानेदार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए चक्काजाम आंदोलन किया। जिसके चलते नागपुर- तुलजापुर महामार्ग पर यवतमाल से नागपुर रास्ता एक घंटे के लिए जाम हो गया। दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई थी। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। इस समय आंदोलनकारी नागरिक, कलंब थानेदार को यहां से हटाने की मांग कर रहे थे। आंदोलनकारियों का कहना था कि अगर उन्होंने समय रहते युवकों पर कार्रवाई की होती तो आज युवक जिंदा होता। 

Created On :   18 Jan 2023 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story