जमीन के विवाद में किसान की निर्मम हत्या
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. देवरी पुलिस थानांतर्गत शेंडा काेयलारी में जमीन के विवाद को लेकर किसान पर फावड़े से प्रहार कर उसकी निर्मम हत्या करने का मामला 17 जनवरी की शाम को सामने आया। मृतक कोयलारी निवासी किसान हीरालाल मेश्राम (54) बातया जा रहा है। इस मामले में देवरी पुलिस ने ताराचंद पुस्तोड़े, विनोद पुस्तोड़े, रूपचंद पुस्तोड़े व संदीप पुस्तोड़े के खिलाफ धारा 302, 324, 34 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच पुिलस निरीक्षक प्रवीण डांगे द्वारा शुरू कर दी गई है। इस संदर्भ मंे जानकारी दी गई कि शंेडा काेयलारी निवासी हीरालाल मेश्राम अपने पुत्र पवन मेश्राम व मजदूर कानु शहारे के साथ खेत में पाइप लाइन मरम्मत का काम कर रहे थे। यह पाइप लाइन पड़ोसी किसान ताराचंद पुस्तोड़े के खेत से हीरालाल मेश्राम के खेत मंे आती है। लेकिन हीरालाल मेश्राम व ताराचंद पुस्तोड़े के साथ जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। इसी कारण को लेकर ताराचंद पुस्तोड़े, संदीप पुस्तोड़े, रूपचंद पुस्तोड़े व विनोद पुस्तोड़े ने हीरालाल मेश्राम के साथ विवाद शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया की आक्रोष में आकर आरोपियों हीरालाल मेश्राम पर लाठी और फावड़े से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। हमले में घायल हीरालाल की मौत हो गई। इसी प्रकार बीच बचाव करने गए हीरालाल के पुत्र पवन की भी पिटाई कर दी गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही देवरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और घटना का पंचनामा कर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। घटना की जांच पुलिस निरीक्षक प्रवीण डांगे द्वारा शुरू कर दी गई है।
Created On :   19 Jan 2023 6:36 PM IST