इस महीने आधे से ज्यादा खाली हो जाएगा बीएसएनएल, दमकल दल में 430 पद रिक्त

BSNL will become more than half empty this month, Retired on 31 January
इस महीने आधे से ज्यादा खाली हो जाएगा बीएसएनएल, दमकल दल में 430 पद रिक्त
इस महीने आधे से ज्यादा खाली हो जाएगा बीएसएनएल, दमकल दल में 430 पद रिक्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्र सरकार की तरफ से बीएसएनएल कर्मियों के लिए लाई गई स्वेच्छानिवृत्ति योजना (वीआरएस) के तहत 31 जनवरी को आधे से ज्यादा बीएसएनएल खाली हो जाएगा। कर्मचारी विभाग से 31 जनवरी को बाहर हो जाएंगे, लेकिन इन्हें ग्रैच्युटी की निधि आयु 60 साल पूरी होने के बाद मिलेगी। सरकार ने नागपुर सहित बीएसएनएल के देश भर के कर्मचारियों के लिए स्वेच्छानिवृत्ति योजना लाई है। बीएसएनएल के देश भर में डेढ़ लाख से ज्यादा कर्मचारी है। इसी तरह नागपुर में करीब एक हजार कर्मचारी है। 550 से ज्यादा कर्मचारियों के वीआरएस आवेदन मंजूर हो चुके हैं। 31 जनवरी 2020 तक ही ये काम कर सकेंगे। 31 जनवरी के शाम को ये सेवा से बाहर हो जाएंगे। इन्हें रिटायर्डमेंट के बाद मिलने वाली निधि 3 किस्तों में मिलेगी। 31 मार्च के पहले पहली किस्त, 30 जून के पहले दूसरी किस्त मिलेगी। ग्रैच्युटी की निधि संबंधित कर्मचारी की आयु 60 साल पूरी होने के बाद ब्याज सहित मिलेगी। हालांकि पेंशन कुछ महीने में ही मिलनी शुरू हो जाएगी

पेंशन जल्द से जल्द मिलेगी 

समीर खरे, जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक जिनका वीआरएस मंजूर हुआ है, उन्हें 31 मार्च के पहले रिटायर्डमेंट के बाद मिलने वाली निधि की पहली किस्त दी जाएगी। लगभग 50 फीसदी निधि पहली किस्त में दी जाएगी। दूसरी किस्त 30 जून के पहले दी जाएगी।  ग्रैच्युटी की राशि संबंधित कर्मचारी की आयु जब 60 साल की होगी, तब ब्याज सहित दी जाएगी। पेंशन जल्द से जल्द मिलनी शुरू हो जाएगी। 

Created On :   20 Jan 2020 12:47 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story