Nagpur News: किसी वाहन से तेल का रिसाव हुआ और सेंट्रल माल के पास लगभग आठ वाहन हुए स्लिप

किसी वाहन से तेल का रिसाव हुआ और सेंट्रल माल के पास लगभग आठ वाहन हुए स्लिप
  • सेंट्रल माल के पास लगभग आठ वाहन स्लिप हुए
  • किसी वाहन से तेल का रिसाव हुआ

Nagpur News. उपराजधानी की वीआईपी रोड पर सेंट्रल माल के पास लगभग आठ वाहन स्लिप हुए। बताया जा रहा है कि किसी वाहन से तेल का रिसाव हुआ, जो सड़क पर गिरा था, इससे सड़क पर चिकनाहट आ गई। तस्वीर में देखा जा सकता है कि सड़क पर तेल की चपेट में आकर एक स्कूटर स्लिप हो गया। दो व्यक्ति मिलकर स्कूटर को उठाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि सड़क पर तेल या फिसलन भरे पदार्थ का होना कितना खतरनाक हो सकता है, खासकर ऐसे स्थानों पर जहां ट्रैफिक अधिक हो।


वाहनों का संतुलन बिगड़ रहा था

सड़क पर तेल फैलने से वाहनों का संतुलन बिगड़ रहा था। ऐसे हालात में दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। यह न सिर्फ स्कूटर चालकों के लिए, बल्कि अन्य दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए भी खतरनाक है। वहां रास्ता रोकने के लिए आने-जाने वाले शख्स ने गट्‌टू रख दिए, जिससे लोग संभल कर चलें, इसके बावजूद वहां से गुजर रहे वाहन चालक फिसलते नजर आए। मौके पर किसी जिम्मेदार ने वहां सफाई करवाने की जहमत तक नहीं उठाई। हालांकि ऐसे में तेल फैलने की सूचना भी तुरंत दी जानी चाहिए थी। यदि किसी को सड़क पर तेल गिरा दिखे, तो तुरंत ट्रैफिक पुलिस या महानगर पालिका को सूचित किया जा सकता है। यह घटना चेतावनी है कि थोड़ी सी लापरवाही भी किसी की जान या वाहन को नुकसान पहुंचा सकती है। सड़क पर सुरक्षा बड़ी ज़िम्मेदारी है।

Created On :   1 Aug 2025 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story