बसपा नेता साखरे ने कहा-कांग्रेस, भाजपा के भरोसे चलते हैं दलित नेताओं के घर

BSP leader Sakhare said, Dalit leaders house run by there parties
बसपा नेता साखरे ने कहा-कांग्रेस, भाजपा के भरोसे चलते हैं दलित नेताओं के घर
बसपा नेता साखरे ने कहा-कांग्रेस, भाजपा के भरोसे चलते हैं दलित नेताओं के घर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश साखरे ने राज्य के अन्य दलों के दलित नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि कांग्रेस और बीजेपी के भरोसे यहां के कई दलित नेताओं के घर चलते हैं। कांग्रेस - बीजेपी को चाचा-भतीजा पार्टी बताते हुए साखरे ने यह भी कहा कि बड़े दलों से बंधे नहीं रहेंगे, तो लगता है कुछ दलित नेताओं को भूखे रहना होगा। उन्होंने कहा कि प्रकाश आंबेडकर जिले की राजनीति तक सीमित हैं। रामदास आठवले सत्ता में रहकर सत्ता के हिसाब से बोलते हैं। बता दें कि राज्य में हुई भीमा कोरेगांव में हिंसा को लेकर बीएसपी के नेता ने सवाल उठाए। 


जनता ने संयम रखा, ‘वे’ तो भड़का रहे थे

प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद गुरुवार को साखरे ने भीमा कोरेगांव प्रकरण पर कहा कि राज्य में जो हिंसा हुई, वह उचित नहीं थी। जनता ने संयम रखा, लेकिन कुछ नेता लोगों की भावनाओं को भड़काने का प्रयास कर रहे थे। प्रकाश आंबेडकर का नाम बाबासाहब आंबेडकर से जुड़ा है। वे चाहते तो राज्य के नेता होते, लेकिन वे केवल जिले की राजनीति तक सीमित हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री आठवले ने राज्यसभा में भीमा कोरेगांव प्रकरण पर बोलने की केवल खानापूर्ति की। भीमा कोरेगांव प्रकरण आरएसएस व बीजेपी का षड़यंत्र था। दलित व मराठा समाज में दूरी बनाने का प्रयास किया गया।


नए सिरे से मजबूत होगी बसपा

राज्य में बसपा नए सिरे से मजबूत होगी। विधानसभा में बैलेंसिंग पावर बनेगी। लोकसभा में पार्टी के सांसद चुने जाएंगे। ईवीएम में गड़बड़ी के कारण बसपा चुनाव में पराजित हुई। उत्तरप्रदेश में बसपा की सरकार के कार्यकाल को आदर्श मानते हुए कहा कि राज्य में बहुजनवादी ताकतों को जोड़कर सत्ता तक पहुंचेंगे। अगले चुनावों में पार्टी के कार्यकर्ताओं को ही अधिक संख्या में उम्मीदवार बनाएंगे। प्रदेश प्रभारी संदीप ताजने, उपाध्यक्ष कृष्णा बेले, जिला प्रमुख नागोराव जयकर, उत्तम शेवडे, सागर डबरासे व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   25 Jan 2018 9:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story