सर्पदंश से भैंस की मौत, पशुपालक से आर्थिक सहायता देने की मांग

Buffalo dies due to snakebite, demand for financial assistance from cattle rearer
सर्पदंश से भैंस की मौत, पशुपालक से आर्थिक सहायता देने की मांग
मूर्तिजापुर सर्पदंश से भैंस की मौत, पशुपालक से आर्थिक सहायता देने की मांग

डिजिटल डेस्क,  मूर्तिजापुर। तहसील के लाखपुरी में दीपकसिंग चव्हाण की ओर एक भैंस थी। छह माह पूर्व उन्होंने 60 हजार रूपए में बिकत ली थी। भैंस के भरोसे वे अपने घर का जीवनयापन चलाते थे। परंतु 8 मार्च 2023 को सुबह पांच बजे हमेशा की तरह दीपक चव्हाण गाय के गोठे की साफसफाई करने के लिए गए थे। उन्हें भैंस की सर्पदंश से मृत्यु होने का दिखाई दिया। उन्होंने एक पल का भी विलंब न करते हुए तत्काल पशुवैद्यकीय चिकित्सक व स्थानीय तहसीलदार से संपर्क किया। घटनास्थल पर चिकित्सक का दल तत्काल पहुंचकर उस भैंस का पंचनामा कर उसका पीएम करवाया गया। इस अवसर लाखपुरी के प्रभारी सरपंच राजप्रसाद कैथवास, ग्रामीण पत्रकार संघ के तहसीलाध्यक्ष अतुल नवघरे, धर्मेंद्रसिंग चव्हाण, लाखपुरी के पटवारी बोले, पुलिस पटेल दामोदर सुरजुसे, डॉ. आर. आर. काले, पशुधन विकास अधिकारी डॉ. जयस्वाल समेत ग्रामस्थ उपस्थित थे। इस पशुपालक को आर्थिक सहायता देने की मांग जोर पकड़ रही है। 

शासन स्तर से प्रयास करें  

मिनल नवघरे, पूर्व पंस. सदस्या के मुताबिक लाखपुरी के दीपक चव्हाण इनके भैंस की सर्पदंश से मौत हुई है। शासन के जीआर के अनुसार व प्राकृतिक आपदा की सहायता निधि के अनुसार व शासन स्तर से जो सहायता दी जाएगी वह सम्बंधित लाभार्थी को तत्काल देनी चाहिए। 


आर्थिक सहायता की प्रतीक्षा

दिपक चव्हाण, पशुपालक के मुताबिक उसकी भैंस बांध कर रखी थी। अचानक सुबह पांच बजे के दौरान जब जाग गया, तो भैंस गिर जाने की आवाज सुनाई देते ही वहां दौड़ते गया। तब मुझे सांप जाते हुए दिखाई दिया। तब तक भैंस ने दम तोड़ दिया था। मेरा एवं मेरे परिवार का जीवनयापन इस भैंस पर निर्भर था। जिससे मुझे शासन स्तर से आर्थिक सहायता दी जाए। 

Created On :   12 March 2023 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story